Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर Munawwar Rana की बेटी का पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना, जानिए- क्या कहा?
Hijab Controversy: पुरवा से कांग्रेस प्रत्याशी उरुषा इमरान राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बाहर जाते हैं तो हर तरह की वेशभूषा धारण करते हैं.
Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी में एक कॉलेज के अंदर हिजाब (Hijab) को लेकर कुछ लड़कों ने जय श्रीराम के नारे लगवाए लेकिन वहां मौजूद एक मुस्लिम लड़की ने जवाब में अल्लाह हू अकबर की बात कही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी में भी हिजाब पर राजनीति तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
मुनव्वर राणा की बेटी ने क्या कहा
शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की बेटी उरुषा इमरान राणा (Uroosa Imran Rana) ने भी इसपर कहा ये किसी को कहने का अधिकार नहीं है कि हम हिजाब पहनें या न पहनें.
पूछा ये सवाल
पुरवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उरुषा इमरान राणा ने कर्नाटक में हिजाब और बुर्का वाले मामले पर कहा है कि ये किसको कहने का अधिकार है. हम हिजाब पहन रहे हैं तो उसमें क्या गलती है. अगर कोई हिन्दू बहन टीका लगाती है या साड़ी पहनती हैं तो मुझे उसपर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. हर महिला का सम्मान होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी की यही खासियत है. कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है.
पीएम से पूछा ये सवाल
उरुषा इमरान राणा ने कहा कि आज आप देख सकते हैं कि प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटें देकर यह साबित कर दिया है कि पार्टी में महिलाओं को कितना सम्मान दिया जाता है. ये लोग बोलते हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन इन्होंने ना किसी का साथ दिया ना विकास किया. सरकार इतने नीचे आ जाएगी कि लोगों के कपड़ों तक नहीं छोड़ेगी. जब प्रधानमंत्री जी बाहर जाते हैं तो हर तरह की वेशभूषा धारण करते हैं. वैसे ही योगी आदित्यनाथ भगवा पहनकर निकलते हैं. हम हिजाब पहनते हैं तो उन्हें क्या दिक्कत है. यह गलत है. आप किसी पर जबर्दस्ती अपनी चीजें नहीं लाद सकते. आप मुख्यमंत्री हैं प्रधानमंत्री हैं आपको सबको देखना है. हर धर्म जाति को देखना है. पूरा मुल्क चलाना है.
ये भी पढ़ें: