Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोले सपा सांसद- 'बच्चों के दिलों में बोए जा रहे नफरत के बीज, देश को बर्बाद करने साजिश'
Karnataka Hijab Controversy: सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने कहा कि बुरका पहन कर हम अपने मजहब के आदेश का हम पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं.
Hijab Controversy: कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर छिड़े विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है. इस विवाद पर समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया. एस टी हसन ने कहा कि भगवा ब्रिगेड देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. ऐसे लोगो पर रासुका और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
'दुनिया के सामने झुका सर'
सांसद हसन ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली लड़की को जमाते उलमाए हिन्द द्वारा पांच लाख रुपये दिए जाने की तारीफ की है. सपा नेता ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बच्चों के दिलों में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं. भगवा ब्रिगेड ने पूरी दुनिया के सामने हमारा सर शर्म से झुका दिया है और सरकार कार्रवाई करने के बजाय खामोश है.
'माहौल खराब करने की हो रही कोशिश'
डॉक्टर एस टी हसन ने कहा, "बुरका पहन कर हम अपने मजहब के आदेश का हम पालन करते हैं. कल ये लोग सिख भाइयों की पगड़ी को मना करेंगे, चुनावी माहौल में ये माहौल खराब करने की कोशिश है. एक हजार साल से बुर्के की प्रथा चली आ रही है. जो लोग बुर्के का विरोध कर रहे ये लोग भारत को बर्बाद करना चाहते है और देश को तोड़ना चाहते हैं."
'ऐसे लोगों पर लगे रासुका'
उन्होंने आगे कहा, "ये सिर्फ हिजाब या बुर्के की बात नहीं है. ये लोग देश के लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर रासुका लगे. आज गांधी के देश मे ये लोग बताएंगे कि हमें क्या पहनना है और क्या खाना है. कुछ लोग ऐसी हरकतें कर रहे है जिस से देश की बदनामी हो रही है. ये गिरी हुई राजनीति है. ऐसी घटनाओं से देश लोकतांत्रिक उसूलों से बहुत दूर चला जा रहा है. ये स्कूल में क्लास रूम में घुस कर बदतमीजी कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें