गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम का 15 फ़ीसदी गृह कर बढ़ाने का विरोध तेज होता जा रहा है. इस विरोध में कई पार्षद आरडब्ल्यूए एसोसिएशन कई व्यापार संगठन, गृह टैक्स बढ़ाने के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं. नगर निगम के टैक्स वृद्धि बढ़ने से दुकान चलाने वालों पर भी गहरा असर पड़ेगा, उनका भी विरोध साफ नजर आ रहा है. इस समय पार्षद सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष के हों नगर निगम के गृह कर को लेकर एक स्वर में सामने आ गए हैं. 


नगर आयुक्त की सफाई


इस मामले पर एबीपी गंगा की टीम ने गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से बात की. पार्षदों के विरोध को लेकर नगर आयुक्त ने बताया यह टैक्स  नया नहीं है. 2017 में बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव हुआ था. इसी के आधार पर पांच फीसदी प्रतिवर्ष बढ़ाया जा रहा है, जो 3 वर्ष से नहीं बढ़ाया गया था. 


नगर आयुक्त से इसका भी जवाब लिया. टाइमिंग को लेकर भी सवाल किया कि, कोविड का समय चल रहा है, ऐसे में बढ़ा हुआ टैक्स कैसे जमा होगा. नगर आयुक्त ने कहा टैक्स वही है, हम इस दिशा की और बढ़ रहे है, यह बोर्ड बैठक का ही प्रस्ताव है. 


कुछ आम जनता का यह भी विरोध है. कच्ची कॉलोनियों से भी टैक्स लिया जाता है. इस पर उन्होंने कहा एक टैक्स लागू करने का प्रारूप होता है, उसी के आधार पर किया गया है. पार्षद बोर्ड बैठक का विरोध करेंगे. बोर्ड बैठक होने नहीं देंगे. इस पर नगर आयुक्त ने टिप्पणी करने से मना कर दिया. 


पार्षदों का विरोध


गृहकर के विरोध को लेकर नगर आयुक्त से बात की थी इसके बाद अब पार्षदों से भी इसकी सफाई ली. कवि नगर क्षेत्र वार्ड 51 के पार्षद हिमांशु मित्तल का आरोप है कि, कोविड के समय बहुत से लोगों ने अपने परिवारों को खो दिया है. ऐसे में गृह कर बढ़ाना कही ना कहीं यह नगर निगम की ज्यादती है.


इसलिए खुलकर विरोध किया जा रहा है 


नगर निगम को इस बारे में सोचना चाहिए जो परिवार कोविड के समय में मृत्यु हुई है. उनको कैसे सहायता करें, टैक्स बढ़ाने की बात को कह रहे हैं. ऐसा कोई भी कार्यकारिणी में प्रस्ताव नहीं आया था. हमने इसका खुलकर विरोध किया था. हाई कोर्ट तक हम कई पार्षद गए थे. हाई कोर्ट ने संज्ञान मांगा था. राज्य सरकार से ऐसा भी कोई 5% बढ़ाने का प्रावधान नहीं है, हम नगर आयुक्त की बात से सहमत नहीं हैं. नगर निगम के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा बोर्ड बैठक को भी होने नहीं दिया जाएगा ! 


वहीं, नगर निगम के दूसरे पार्षद वार्ड नंबर 4 हिमांशु चौधरी ने कहा कि, हम गृह कर बढ़ाने का विरोध तो नहीं करते हैं, किंतु जो समय उपयुक्त है, वह सही नहीं है. कोरोना के समय में नहीं बढ़ाना चाहिए था. इसका विरोध किया जाएगा. गृह कर वृद्धि नहीं की जाएगी. 


ये भी पढ़ें.


UP: मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा के बीच अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, कहा- अजीब है इनकी नीति