Himachal Pradesh Assembly Election 2022: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के सोलन (Solan) जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपनी जनसभा के दौरान बसपा प्रमुख ने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही गरीब और मेहनतकश जनता का शोषण करने वाली पार्टियां हैं. 


बसपा सुप्रीमो ने कहा, "बीजेपी और कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश में रही सरकारों में प्रदेश की जनता का अब तक आपेक्षित और सुखद भला नहीं हो पाया है. दोनों पार्टियों की सरकारों ने हिमाचल की जनता को मायूस किया है. आप लोग बीएसपी को जरूर आजमाएं, यही अपील है. बीएसपी लोगों के तन, मन, धन के सहयोग से अकेले अपने बूते पर ही लड़ रहे हैं."



Uttarakhand News: बीजेपी की जिला इकाईयों में बड़ा फेरबदल, नए अध्यक्षों का हुआ एलान, जानें- किसे मिली जिम्मेदारी


केंद्र सरकार पर हमला
मायावती ने कहा, "यूपी, पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों की तरह ही बड़े पैमाने पर सेना में भर्ती होने की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी यह अच्छी व पुरानी परंपरा सेना की नई अस्थाई अग्निवीर भर्ती योजना के बावजूद भी देशहित में जरूर जारी रहना चाहिए. केंद्र सरकार को अपनी इस नई भर्ती योजना पर फिर से सोच-विचार जरूर करना चाहिए."


न्होंने कहा, "कुछ बड़े व्यापारी समूह द्वारा सेब की औने-पौने शोषणकारी खरीद और फिर उससे भारी मुनाफे पर बाजार में बेचने की खबर अगर वाकई में सही है तो सरकार को इसका जरूर संज्ञान लेकर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करना चाहिए ताकि किसानों का शोषण आगे रूक सके. जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, बदतर सड़कें, अस्पताल और शिक्षा व्यवस्था के साथ मजबूरी के पलायन आदि जैसी देश की ज्वलन्त समस्याओं के खिलाफ आन्दोलन तो दूर की बात है इसके खिलाफ कुछ बोलने पर भी सरकार द्वारा जनता को चुप कराने का भरसक प्रयास किया जाता है."