Ayodhya Ram Mandir News: भगवान राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों का आना लगातार जारी है. ऐसे में कई प्रदेशों के राज्यपाल इन दो दिनों में रामलला का आशीर्वाद ले चुके हैं. आज एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने जन्मदिन के मौके पर अयोध्या पहुंचे और उन्होंने हनुमानगढ़ी पर हनुमानजी का आशीर्वाद लिया और रामलला का दर्शन पूजन किया. उसके बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.


अयोध्या पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और पूर्व वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या का भाग्य जगने वाला हैं. उन्होंने कहा कि यहां रामलला स्वयं विराजमान हो गए हैं. अयोध्या यह अन्य स्थान जो उत्तर प्रदेश में हैं. वह उत्तर प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाने का काम कर रहा है. जिस तरह से लोगों का भाव है यह लगता है कि रामलला के आने के बाद हिंदुस्तान अपनी प्रतिष्ठा को प्राप्त कर रहा है.


शिव प्रताप शुक्ला ने क्या कहा? 


राम मंदिर से इकोनॉमी पर क्या फर्क पड़ेगा इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि अभी यह चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि चुनाव चल रहा है, लेकिन जो सबको देता है वह उत्तर प्रदेश को भी देगा. रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद प्रथम दिन के चढ़ने को लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर में विराज होने के बाद जो चढ़ावा चढ़ा, उसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के जीडीपी पर नजर आएगा.


''यूपी की जीडीपी बढ़ेगी''


लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतित दल के दिग्गज नेता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी क्रम में चुनाव से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने रामलला का दर्शन किया और कहा कि अयोध्या नगरी उत्तर प्रदेश की जीडीपी बढाने का काम कर रहा है. 


ये भी पढ़ें: Ghazipur Lok Sabha Seat: ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर सीट पर फिर ठोंका दावा, कहा- 'बृजेश सिंह से कोई एतराज नहीं'