एबीपी गंगा, छोटे पर्दे की कोमोलिका उर्फ हिना खान आजकल काफी सुर्खियां बटौर रही है। एक अंग्रेजी फिल्म पत्रिका के एडिटर ने हिना खान की सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए कहा था - "क्या कांस अचानक से चांदिवली स्टूडियो बन गया है?" इस तरह से मजाक उड़ाने के बाद जैसी पूरी टीवी इंडस्ट्री उनके सपोर्ट में आ खड़ी हुई थी और कुछ फिल्म सितारों ने भी हिना खान का सपोर्ट किया था। ऐसा करनेवालों में अब सलमान खा‌न का नाम भी शुमार हो गया है।



'भारत' के गाने 'जिंदा हूं' के लॉन्च के दौरान सलमान खान से जब हिना खान का इस तरह से मजाक उड़ाने के बारे में सवाल पूछा तो सलमान ने पहले तो कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। जब उन्हें इस के बारे में समझाया गया और दोबारा उनसे इससे संबंधित सवाल पूछा गया तो सलमान ने एकदम सपाट चेहरे के साथ मैगजीन के उस एडिटर पर तंज कसते हुए कहा, "उस एडिटर ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ इस तरह की टिप्पणी की है." सलमान ने हिना‌ की आलोचना करनेवाले संपादक की आलोचना करते हुए कहा, "उस एडिटर ने बहुत सोच-समझकर हिना पर इस तरह का कमेंट किया है. हालांकि मुझे ये नहीं समझ आया है कि वो क्या कहना चाह रहे थे - कांस चांदिवली है या फिर चांदिवली कांस जा रहा है." उल्लेखनीय है कि सलमान द्वारा होस्ट किये जानेवाले शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन की रनर अप रह चुकीं हैं और हिना इस शो के दौरान हिना‌ कई बार सलमान से उनकी सबसे बड़ी फैन होने‌ के बारे में कह चुकी हैं। बता दें कि बाद में हिना‌ की आलोचना‌ करनेवाले संपादक ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर गुस्से जाहिर करने के बाद अपने पोस्ट को डिलीट कर‌ दिया था और बाद में एक और पोस्ट लिखते हुए हिना से माफी भी मांग ली थी। उल्लेखनीय है कि हिना‌ कांस में अपनी शॉर्ट फिल्म 'लाइन्स' के फर्स्ट लुक के लॉन्च के लिए मौजूद हैं जहां उन्होंने गुरुवार को रेड कार्पेट पर वॉक किया था.