Hindi Language Controversy: यूपी के कैबिनेट और मऊ (Mau) जिला प्रभारी मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) जिले में समीक्षा बैठक करने पहुंचे. उन्होंने अभी देश में जारी हिंदी भाषा (Hindi Language) को राष्ट्रीय भाषा (National Language) घोषित करने पर बयान दिया था. मऊ में मीडिया ने जब मंत्री से "हिंदी ना जाने वाले देश छोड़ चले जाएं" पर प्रश्न पूछा तो मंत्री संजय निषाद छोड़कर चले गए. इस दौरान जिला मुख्यालय पर पहुंचने के बाद मऊ स्थित सरकारी डाक बंगले में उन्होंने पहले कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी. 


सेल्फी लेने पर भड़के मंत्री
इस दौरान मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं के साथ ही सेल्फी लेने वालों को डांट कर भगाया. मंत्री ने कहा कि सेल्फी माना है, इतना सस्ता मत बना दो अपने मंत्री को कि इज्जत ही खत्म हो जाए. वहीं आज मंत्री जिले में कदम रखने से पहले एक सरकारी मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां पर जाने के बाद उन्हें कोई कमी नहीं दिखाई पड़े इसके कारण शिक्षक गायब दिखे. वह लीगल तौर पर छुट्टी ले रखे हुए थे. मंत्री ने यह बात बड़ी खुशी-खुशी मीडिया से शेयर की. वहीं मीडिया ने जब पूछा कि वह मॉडल स्कूल इंग्लिश मीडियम है? उन्होंने कहा कि नहीं वह मॉडल स्कूल है. 


UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 141 नए मामले, 19 स्कूली बच्ची भी शामिल


क्या दिया था बयान?
मीडिया ने पूछा लिया कि आप हिंदी ना जानने वालों को देश छोड़ देने की बात कहते हैं. इतना सवाल सुनते ही मंत्री बात को अनसुना करते हुए दूसरी बात और बयान देने लगे. इसके बाद दोबारा फिर वही प्रश्न करने पर हिंदी वाले प्रश्न को छोड़कर चले गए. बता दें कि योगी सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद ने हिंदी भाषा विवाद पर बयान देते हुए कहा था, "जिन्हें हिंदी से ऐतराज है उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए. जो भारत में रहना चाहते हैं, उन्हें हिंदी से प्यार करना होगा. अगर उन्हें हिंदी पसंद नहीं है तो यह मान लिया जाएगा कि आप विदेशी हैं या विदेशी शक्तियों से जुड़े हुए हैं."


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: यूपी में दोबारा सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गांव पंचूर जाएंगे योगी आदित्यनाथ, मां से लेंगे आशीर्वाद