आपके अपने चैनल एबीपी गंगा ने धमाकेदार शुरुआत की है। लॉन्च होने के बाद पहले हफ्ते में ही एबीपी गंगा मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए पहले पायदान पर आ खड़ा हुआ है। ख़बरों के बदलते दौर में दर्शकों की ज़रूरतों को समझते हुए एबीपी गंगा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अर्बन मार्केट में पहला स्थान* (BARC की शहरी क्षेत्र की रेटिंग के मुताबिक) हासिल किया है। BARC की रेटिंग्स के मुताबिक, टाइम स्पेंड की बात करें तो 7 मिनट 16 सेकंड के साथ एबीपी गंगा पहले नंबर पर है, जबकि मार्केट शेयर में 16 फीसदी के साथ आपके चैनल ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

Channel Mkt Share GVTs'000 TSPV MM:SS
News State UP/Uttarakhand 29% 343 06:54
ABP Ganga 16% 189 07:16
News18 Uttar Pradesh Uttarakhand 15% 181 04:34
Bharat Samachar 11% 132 06:49
Sahara Samay UP Uttarakhand 6% 67 04:28
Buland News Samachar Plus 4% 51 05:14
Zee Uttar Pradesh Uttarakhand 4% 50 04:32

Source BARC, TG_ ABC 15+, MKt- UP/UK 10-75L Urban, Wk 17'19

''ख़बर आपकी जुबां आपकी'' टैगलाइन के साथ आपके बीच मौजूद एबीपी गंगा लगातार दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाते हुए छाप छोड़ रहा है। लॉन्च के पहले दिन ही एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर ने केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के लखनऊ से उम्मीदवार राजनाथ सिंह का साक्षात्कार किया। इस बड़े प्रसारण के दौरान राजनाथ सिंह ने कश्मीर से लेकर वर्तमान राजनीति के हर मुद्दे पर अपनी राय रखी। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भी विशेष साक्षात्कार प्रसारित किया गया। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों पर विस्तार से बात की।

इसके बाद एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर ने चुनाव प्रचार के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की और चैनल ने इस व्यापक साक्षात्कार को प्रसारित किया। मुख्यमंत्री योगी ने चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंध लगाने से लेकर अपनी सरकार की नीतियों व उसकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा की।

दोनों राज्यों पर पहले दिन ही विशेष फोकस चैनल के केंद्र में रहा। चैनल के साथ ही एबीपी गंगा के डिजिटल मंच abpganga.com की भी बेहद खास शुरुआत हुई। एबीपी गंगा डिजिटल के हर उस मंच पर उपलब्ध होगा जहां उसका दर्शक मौजूद है। चैनल पर प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रम और ढेरों नई खबरें लोग डिजिटल पर पढ़ और देख सकेंगे।

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की जनता को ध्यान में रखते हुए चैनल ने जनसाधारण की समस्याओं को दिखाने के लिए प्रभावी कार्यक्रम बनाए हैं। इनमें ''राजनीति'' व ''प्रहार'' ऐसे कार्यक्रम हैं जिनका सीधा सरोकार सामान्य जनता से है। सभी राजनीतिक दल जनता की भलाई की बात तो करते हैं लेकिन उनकी जवाबदेही किस रूप में हो सकती है, कार्यक्रम की संरचना इसी आधार को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। सभी जिम्मेदार नेता इस मंच पर आते हैं और हम उनसे जनता के मुद्दे, उनसे जुड़े सवाल पूछते हैं। एबीपी गंगा पर शाम पांच बजे प्रसारित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम ''राजनीति'' का संचालन चैनल के संपादक राजकिशोर ख़ुद करते हैं।

एबीपी गंगा के प्राइम टाइम पर आने वाला प्राइम टाइम शो ''प्रहार'' समाज और जनता की परेशानियों को प्रभावी ढंग से सरकार तक पहुंचाता है। एबीपी गंगा को ढेर सारा प्यार देने के लिए आप सभी दर्शकों का धन्यवाद।