बॉलीवुड के बड़े- बड़े स्टार्स कई फिल्मों में काम करते दिखे होगे, लेकिन कई एक्ट्रेस ने हिंदी रीमेक फिल्मों में काम किया है जो वो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुईं। आपको बता दें, इन फिल्मों में कोई फिल्म कोरियन फिल्म की रीमेक थीं तो कई साउथ सिनेमा की।
बदला
फिल्म बदला ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू पर फिल्माई गई फिल्म 'बदला' एक स्पेनिश भाषाई फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का हिंदी रीमेक थी। ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
नोटबुक
इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर नाम आता है फिल्म नोटबुक का। इस फिल्म को नितिन कक्कड़ के द्वारा निर्देशित थी। फिल्म 'नोटबुक' को 29 मार्च में रिलीज हुई थी। ये इस साल रिलीज होने वाली बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक थी। फिल्म में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल ने मुख्य भूमिका निभाई । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस किया था।
भारत
फिल्म 'भारत' में सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी जैसे बड़े स्टार्स ने लीड किरदार निभाया। ये फिल्म 5 जून को रिलीज हुई थी। भारत फिल्म कोरियन मूवी 'ओड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक थी। 'ओड टू माय फादर' साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे इंग्लिश, जर्मन और वियतनामी भाषा में भी रिलीज किया गया था।
कबीर सिंह
फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर नया रिकॅार्ड कायम किया। ये साल 2017 में आई विजयदेवराकोंडा स्टारर तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक था।
प्रस्थानम
संजय दत्त स्टारर फिल्म 'प्रस्थानम' 20 जून में रिलीज हुई। ये फिल्म तमिल मूवी 'प्रस्थानम' का हिंदी रीमेक थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। साल 2019 में आई फिल्म 'प्रस्थानम' में संजय दत्त के साथ अली फजल, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉक और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में थे।
पति पत्नी और वो
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये साल 1978 में आई बी आर अंबेडकर की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक थी।