UP News: एक ओर जहां जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) बनकर तैयार होने वाला है. इस बीच दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहने वाले लोगों के लिए एक और राहत भरी खबर है क्योंकि अब आप गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से देश के कई शहरों तक पहुंचना बहुत आसान होने वाला है. गाजियाबाद से कई शहरों के लिए नई उड़ान सेवा शुरू होगी. इसको लेकर प्रशासन अब तैयारियों में भी जुट गया है. जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट पर अलग शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. 


हिंडन एयरपोर्ट के नए डायरेक्टर मोहित कांत शर्मा ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है. इसके बाद उन्होंने उड़ान सेवा में विस्तार करने का प्लान बनाया है. जिससे एनसीआर में रह रहे लोगों को ट्रेवलिंग में आसानी होगी.


रोजाना 90 लोग करते है यात्रा
वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो फिलहाल रोजाना 90 लोग हिंडन एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों की यात्रा करते हैं. वहीं इसको लेकर हिंडन एयरपोर्ट के डायरेक्टर मोहित कांत शर्मा ने बताया कि एक और जहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. वहां हिंडन एयरपोर्ट को भी इस हिसाब से विकसित किया जाएगा कि यहां पर देश के अलग-अलग शहरों के लिए सीधा उड़ान उपलब्ध हो, जिससे यहां पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा.


UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों ने किया नामांकन, CM योगी समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद


अयोध्या के लिए सीधा होगा विमान
उन्होंने बताया कि जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए भी दोबारा उड़ाने शुरू की जाएंगी. यह काम अगले 3 महीने में होने की उम्मीद है. इसके अलावा अयोध्या के लिए उड़ाने शुरू कि जाएंगी. इसके अलावा पिथौरागढ़, हिमाचल प्रदेश के शहर और बाकी देशभर के अलग-अलग शहरों में उड़ान सेवा शुरू होगी. अभी हिंडन एयरपोर्ट से कर्नाटक के हुबली शहर और कलबुर्गी शहर के लिए विमान उपलब्ध है. इसके अलावा अगर विमान कि बात करें तो एयरपोर्ट प्रबंधन जल्द ही 32 से 50 सीटर विमान उड़ने की उम्मीद जता रहा है.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh By-Polls: सपा के साथ ही रहेंगे ओम प्रकाश राजभर! आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के लिए किया प्रचार