कानपुर: कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल पटरी इलाके में 10 हिंदू परिवार दहशत के साए में जी रहे हैं. शनिवार रात एक परिवार की बेटी को मोहल्ले के दबंगों ने छेड़छाड़ की थी और भाइयों द्वारा मना करने पर घर में घुसकर मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया था. पुलिस ने 9 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी लिखा था. तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था जिसके बाद पीड़ित का कहना है कि, दो लोग पुलिस ने छोड़ दिये हैं.


घर के बार लिखा पलायन के संदेश


कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रेल पटरी इलाके में नाटकीय घटनाक्रम में मोहल्ले के कुछ हिंदू परिवारों ने अपने घर के बाहर पलायन के संदेश लिख दिए हैं. पीड़ित परिजन और उसके पड़ोसी ने अपने घर के बाहर यह संदेश लिख दिया है कि वह यहां से पलायन कर रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि मोहल्ले के दबंग उनसे दो ही बात करते थे या तो जबरन इस्लाम धर्म कबूल कर लो या फिर मोहल्ला छोड़ दो. वह जबरन दूसरे धर्म को नहीं अपनाएंगे इसलिए उन्होंने मोहल्ला छोड़ने का फैसला लिया है और अब वह इस मोहल्ले से बहुत जल्द कहीं और चले जाएंगे क्योंकि उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा मंडरा रहा है.


सपा की सरकार आते ही बदला लिया जाएगा


पीड़ितों का यह भी कहना है कि आफताब लगातार उनको धमका रहा है और यह भी कह रहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदलते ही समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी और तब इस मुकदमे का बदला उनसे बखूबी लिया जाएगा. वहीं, महिलाओं ने क्षेत्रीय मुस्लिमों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दबंग कहते आये हैं कि इस मुहल्ले को पाकिस्तान बना देंगे. यहां पर रहने वाले हिंदु काफिर हैं, तुम्हें मुसलमान बनाने के बाद हमको शबाब मिलेगा. 


यही नहीं हिन्दू घरों में जानवरों की हड्डिया फेंकी जाती हैं. दीवाली में दिया जलाओ तो उसमें पानी डाल दिया जाता है. बहुत तरीके से प्रताड़ित किया जाता रहा है, और अब तो हद ही हो गई है. साल 2019 में गणेश पूजा के दौरान भी दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे. 


सपा विधायक कर रहे हैं आरोपियों की पैरवी


पीड़ित परिवार की माने तो आर्यनगर से क्षेत्रीय विधायक समाजवादी पार्टी के अमिताभ बाजपेई आरोपियों की पुलिस से पैरवी कर रहे हैं. अमिताभ बाजपेयी पर आरोप लगा है कि उन्होंने थाने में फ़ोन करके न सिर्फ दबाव डलवाया और 2 आरोपियों को छुड़वा लिया. पीड़ित परिजनों ने जब अमिताभ बाजपेई से बात की तो आरोप है कि अमिताभ ने कहा कि तुम लोग जय श्री राम के नारे लगवा रहे हो, राजनीति करते हो हम आपकी मदद नहीं करेंगे. इससे पीड़ित परिजन काफी दुखी और खौफ में हैं.


हालांकि, विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि वो अपने क्षेत्र में अमन चैन बनाये रखने के लिए कुछ भी करेंगे. वहीं, सपा विधायक का नाम आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है, और बीजेपी ने अपनी रोटियां सेंकना भी शुरू कर दिया है. 


पुलिस कमिश्नर बोले, कार्रवाई होगी


कानपुर पुलिस ने इस मामले में रहमान, साहिल, राजा को पकड़ लिया था जिसके बाद 2 लोगों को छोड़ दिया गया था. इस बीच आरोपों में घिरती पुलिस ने अपनी सख्ती दिखाने की बात कही है. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा है कि धमकी मिलने के मामले में FIR दर्ज की जा रही है. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर और NSA की कार्रवाई की जाएगी. कानपुर का कोई भी नागरिक जहां चाहे वहां रहने के लिए स्वतंत्र है. 


मोहल्ले में रहने वाले हिन्दू परिवार आशंकित हैं, और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अभी ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है.


ये भी पढ़ें.


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आरोप- कांग्रेस ने चोरी-छिपे संविधान में जोड़ी थी धारा 370