मेरठः वेब सीरीज ‘तांडव’ पर मचा बवाल, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई FIR
मेरठ में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अमेज़न की वेब सीरीज तांडव पर धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्तओं मे थाने पहुंच कर FIR दर्ज कराने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है.
लखनऊः अमेज़न की वेब सीरीज तांडव पर तांडव लगातार जारी है, यहीं वजह है कि प्रदेश के कई जिलों में हिन्दू संगठन FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे है और इस मूवी को लेकर अब मेरठ में भी हिन्दू जागरण मंच थाने पहुंचा और FIR दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
वेब सीरीज तांडव पर बवाल
मेरठ में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वेब सीरीज तांडव के जरिए धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने का कार्य किया गया है. हिन्दू जागरण मंच के मेरठ महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि अमेज़न प्राइम की इस वेब सीरीज की पूरी टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में धार्मिक और जातिगत भावनाएं भड़काने, समाज में विद्वेष फैलाने और शासकीय व्यवस्था को क्षति पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने के लिए मेरठ के सिविल लाइन थाने पहुंचे.
धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
'तांडव' मूवी को लेकर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा 'केंद्र सरकार ऐसी मूवी पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जो हिंदू भावनाओं को आहत करती हो साथ ही भविष्य में ऐसी मूवी ना बने इसके लिए केंद्र सरकार ठोस कदम उठाये अगर ऐसी मूवी बनना बैन नहीं होता तो हिन्दू जागरण मंच हर वो कदम उठायेगा जिससे ऐसी वेब सीरीज पर रोक लग सके.'
अमेज़न की तांडव वेब सीरीज को लेकर एक के बाद एक हिंदू संगठन विरोध दर्ज करा रहे हैं और कुछ हिंदू संगठन मूवी पर जल्द रोक न लगी तो आगे बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष, मोरारजी देसाई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री
चम्बल एक्सप्रेस: जहां कभी चलती थी डकैतों की हुकूमत, वहां दौड़ेंगे 100 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन