उत्तराखंड: हिंदू छात्रा को ब्लैकमेल कर दोस्त ने डाला मुस्लिम युवक से शादी का दबाव, जेल से मिल रही थी धमकी
Uttarakhand News: देहरादून में लॉ की पढ़ाई कर रही एक हिंदू छात्रा को उसकी ही सहेली, जो जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है ब्लैकमेल कर रही थी और उसपर धर्म परिवर्तन और मुस्लिम युवक से शादी का दबाव डाल रही थी.
Uttarakhand Religious Conversion: उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद आप का दोस्ती से विश्वास उठ जाएगा. कानून की पढाई करने वाली एक हिंदू छात्रा को उसकी मुस्लिम दोस्त ने ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन और मुस्लिम युवक से शादी का दबाव डाला है. लड़की पिछले छे महीनों से ब्लैकमेल हो रही है. अब इस घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि छात्रा की मुस्लिम दोस्त उसे पिछले छह माह से उसे ब्लैकमेल कर रही थी और धर्म परिवर्तन के लिए नहीं मानने पर हरियाणा की गुरुग्राम जेल में बंद कुछ बदमाशों से उसे फोन पर धमकी भी दिलवा रही थी.
प्रदेश की राजधानी देहरादून से कानून की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन और मुस्लिम युवक से शादी कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपित मुस्लिम युवती कोई और नहीं, बल्कि छात्रा की दोस्त है और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली है. इस लड़की की तरफ से ही छात्रा को लगातार ब्लैकमेल करा जा रहा था.
देहरादून में धर्मांतरण का मामला
छात्रा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को इंटरनेट अपलोड करने की धमकी देकर उस पर धर्म परिवर्तन और मुस्लिम युवक से शादी करने का दबाव बना रही थी. उसने पीड़िता से रुपयों की मांग भी की. जिस युवक से शादी करने का दबाव डाला जा रहा था, वह भी जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और ब्लैकमेल करने वाली लड़की का दोस्त बताया जाता है. वहीं छात्रा के इनकार करने पर उसे हरियाणा की गुरुग्राम जेल में बंद कुछ बदमाशो के कॉल भी कराए गए ताकि डर कर वो ऐसा करले.
टॉर्चर अधिक होने पर छात्रा पुलिस के पास पहुंची और उसे अपनी आप बीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने हुई कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में आरोपी लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित युवती के विरुद्ध जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम-2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित छात्रा देहरादून के राजपुर रोड क्षेत्र में रहती है और डांडा लाखोंड (सहस्रधारा रोड) स्थित सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में विधि की पढ़ाई कर रही है.
मुस्लिम युवक से शादी का बनाया दबाव
छात्रा ने पुलिस को आप बीती में बताया की अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) के काजीगंज निकट रेलवे स्टेशन निवासी मुबीना यूसुफ उसकी दोस्त रही है. करीब छह-सात माह पूर्व मुबीना ने उससे नजदीकी बढ़ाई और मुस्लिम धर्मगुरुओं की वीडियो दिखाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगी. इसके बाद उसने छात्रा को अनंतनाग निवासी अपने एक मुस्लिम दोस्त के बारे में बताया, उसे रसूखदार बताकर उससे शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा तो एक दिन तंग आकर छात्रा ने धर्म परिवर्तन और शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद मुबीना ने छात्रा को धमकाना शुरू किया. मुबीना ने कहा कि तुम्हारी कुछ अश्लील फोटो और वीडियो मेरे पास है, जिन्हें में इंटरनेट अपलोड कर दूंगी जिससे छात्रा डर गई.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी!
आरोप यह भी है कि मुबीना ने गुरुग्राम जेल में बंद कुछ बदमाशों से संबंधों का हवाला देकर फोन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिलवाई. एसएसपी अजय सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपित मुबीना यूसुफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द इस मामले में जांच के उपरांत आरोपियों की गिरफ्तारी को जाएगी.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Resigns: अखिलेश यादव ने करहल से दिया इस्तीफा, अब ये नेता लड़ सकता है सपा से चुनाव