कमलेश तिवारी हत्याकांड: बिजनौर से मौलाना गिरफ्तार, सूरत से भी कई लोग हिरासत में लिए
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बिजनौर से भी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
एबीपी गंगा। हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौलाना ने साल 2015 में कमलेश का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपये का इनाम रखा था। इसके अलावा सूरत से भी इस हत्याकांड के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड की साजिश में 5 लोग शामिल थे। हालांकि, अभी भी 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कमलेश तिवारी को पिछले कई महीनों से सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई थी। जिसके तहह उनके गनर के अलावा स्थानीय थाने से भी सुरक्षा मिली थी। हत्याकांड के वक्त एक सुरक्षाकर्मी कमलेश तिवारी के घर के नीचे तैनात था। कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर एसआईटी गठित की गई। इसमें लखनऊ के आईजी एसके भगत, लखनऊ के एसपी क्राइम दिनेश पूरी और एसटीएफ के डिप्टी एसपी पीके मिश्रा शामिल हैं।