नई दिल्ली, (आईएएनएस)। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से कई बड़े हिंदू नेताओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कई हिंदू नेता अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर चिंतित हैं। हिंदू नेता अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। इस संबंध में नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नेताओं से सिफारिश की है। वहीं, कई नेता राज्य सरकारों को भी पत्र लिख रहे हैं। इनमें कई नेता ते ऐसे हैं जिन्हें किसी की तरफ से धमकी भी नहीं मिली है फिर भी वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले आधे दर्जन नेता सुरक्षा मांग चुके हैं।
साध्वी प्राची ने शाह और सीएम योगी को लिखा पत्र
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची को भी अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। साध्वी ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार स्थित उनके आश्रम के आसपास कुछ संदिग्ध लोग टहलते मिले हैं, अनहोनी की आशंका है। साध्वी प्राची ने सीमा पार के आतंकी संगठनों के निशाने पर खुद के होने की बात कही है।
अमित जानी का दावा- जान से मारने की मिली धमकी
उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने खुद को जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया है। जानी ने दावा किया है कि रविवार को उनके सुरक्षा गार्ड को सीलबंद लिफाफा मिला है और ये लिफाफा एक महिला ने दिया है। लिफाफे में मिली चिट्ठी में कहा गया है, "कमलेश तिवारी के बाद अब आपकी बारी है।" पत्र मिलने के बाद जानी ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। मामले की शिकायत नोएडा के सेक्टर 20 थाने में दर्ज की गई है।
इसके अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ने भी जान को खतरा बताया है।