Aligarh News: एएमयू में जिन्ना की जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग, हिन्दू महासभा ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
Aligarh News: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा कि भारत के बंटवारे के बाद एएमयू में जिन्ना की तस्वीर का क्या मतलब है. जिन्ना की तस्वीर देखकर इन लोगों के मन में आतंकी भावना भड़कती है.
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh University) में वीर सावरकर (Veer Savarkar) की तस्वीर स्थापित करने आ रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को आज मडराक टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने उन लोगों से ज्ञापन लेकर उनको वापस भेज दिया. ये लोग आगरा (Agra) से एएमयू (AMU) की तरफ जा रहे थे इनके पास वीर सावरकर की तस्वीर भी थी जिसको वो अपने साथ लाए थे और इसे AMU में लगाने जा रहे थे. इनकी मांग है कि 26 जनवरी के दिन जो एएमयू में नारे लगाए गए उस पर पुलिस ने कम धाराएं लगाकर केस दर्ज किया है. इस मामले में देशद्रोह और एनएसए की धारा भी लगाई जाए.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में भारतीय संविधान के दिन गणतंत्र दिवस के दिन जिस तरह से देशद्रोही नारे लगाए गए. ये कहीं ना कहीं पूरे भारत के अंदर खतरे का संकेत है. आज हम लोगों ने एक ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने जो मुकदमा लिखा है 153 बी में, वह इन धारा में उपयुक्त नहीं है. हमारी कप्तान साहब से बात चल रही है और अनुरोध भी किया है कि इन धाराओं में देशद्रोह और एनएसए के तहत कार्यवाही की जाए.
जिन्ना की तस्वीर पर जताई आपत्ति
संजय जाट ने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान में बंटवारा हो चुका है तो जिन्ना की तस्वीर भारत में रहने का क्या मतलब है. जिन्ना की तस्वीर देखकर इन लोगों के मन में आतंकवादी भावना भड़कती है. हमने एसपी सिटी से विशेष अनुरोध किया है कि हमारे देशभक्त वीर सावरकर की प्रतिमा को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगा दिया जाए, ताकि उसमें देश के भविष्य के बच्चे निकले, ना कि सपोले निकले. ये आतंकवाद की फैक्ट्री है, इसलिए हिंदू महासभा की मांग है कि यहां पर वीर सावरकर की तस्वीर लगाई जाए.
प्रशासन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेता ने कहा कि हमने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर प्रशासन हमारी मांग पूरी नहीं करेगा तो भविष्य में स्वामी चक्रपाणि के निर्देश पर पूरा हिंदू समाज, हिंदू संगठन और हिंदू महासभा मुस्लिम यूनिवर्सिटी ये तस्वीर लगाने का काम करेगी. अभी सीएम योगी की सरकार है हम उनसे अनुरोध करते हैं कि यहां से जिन्ना की तस्वीर हटाकर, वीर सावरकर की तस्वीर लगाई जाए अन्यथा आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे. यही नहीं उन्होंने पूरे यूपी में जन जागरण आंदोलन की भी चेतावनी दी.
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने इस मामले पर कहा कि गैर जनपद के कुछ लोग ज्ञापन देने के लिए अलीगढ़ में आ रहे थे. उनको मडराक टोल पर रोका गया. उनसे ज्ञापन ले लिया गया है और समझा-बुझाकर वापस भेजा गया है. इसमें जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Watch: लखनऊ में जलाई गई रामचरितमानस की प्रतियां, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला इनका साथ