Pathan Controversy: 'पठान' को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में रोष, पोस्टर जलाया, कहा- 'थिएटर में फिल्म चली तो...'
मुजफ्फरनगर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पठान मूवी के पोस्टर का पुतला फूंका. उन्होंने चेतावनी दी कि फिल्म थिएटर में ये मूवी चलेगी तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Muzaffarnagar News: फिल्म पठान को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है. इसी बीच मुजफ्फरनगर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पठान मूवी के पोस्टर का पुतला फूंका. उन्होंने चेतावनी दी कि फिल्म थिएटर में ये मूवी चलेगी तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने थिएटर संचालकों को भी चेतावनी दी कि यदि थिएटर में ये फिल्म चली तो अंजाम भुगतना होगा. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मूवी पठान में भगवा रंग को अपमानित करने का काम किया गया है.
हाल ही में शाहरुख खान की फ़िल्म 'पठान' को लेकर करणी सेना का बड़ा बयान सामने आया था. सड़कों पर निकले करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने जहां शाहरुख खान और पठान फ़िल्म के पोस्टर जलाए तो वहीं करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने शाहरुख खान और फ़िल्म से जुड़े लोगों की मुंबई जाकर पिटाई करने तक की बात कह दी है. जिला अध्यक्ष का कहना है कि इसके पहले भी बॉलीवुड ने सनातन धर्म का अपमान करते हुए 'पद्मावत' फ़िल्म बनाई थी, जिसके बाद करणी सेना ने फ़िल्म के डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की पिटाई कर उन्हें सबक सिखाया था, इसी तरह अब शाहरुख खान और पठान फ़िल्म बनाने वालों की पिटाई करते हुए उन्हें सबक सिखाया जाएगा.
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जलाए पुतले
मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र स्थित हनुमान मूर्ति चौराहे के पास करणी सेना के जिला अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता जुटे. उन्होंने पठान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. करणी सेना के कार्यकर्ता यहां फिल्म का पोस्ट और बैनर लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही उनका पुतला भी जलाया. बता दें कि संत समाज भी फिल्म के गाने का विरोध कर रहा है और संबंधित दृश्य न हटाने पर आंदोलन की धमकी दी थी.