(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mathura News: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम खून से लिखी चिट्ठी
उन्होंने आरोप लगाया है कि शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में मुस्लिम संप्रदाय के लोग प्राचीन साक्ष्यों को मिटाने में लगे हुए हैं. इसलिए विवादित जमीन को सील करना बहुत जरूरी है.
Shri Krishna Janmbhoomi and Shahi Idgah Mosque Dispute: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के प्रमुख वादी दिनेश कौशिक ने राष्ट्रपति को खून से चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने मांग की है कि शाही ईदगाह मस्जिद की विवादित जमीन को सील किया जाए. आपको बता दें कि दिनेश कौशक हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं. श्रीकृष्ण जन्म स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के प्रमुख वादी दिनेश कौशिक का मथुरा की अदालत में मुकदमा नंबर 174/ 21 से विवाद चल रहा है.
हिंदू महासभा ने राष्ट्रपति को लिखा खून से पत्र
उन्होंने आरोप लगाया है कि शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में मुस्लिम संप्रदाय के लोग प्राचीन साक्ष्यों को मिटाने में लगे हुए हैं. इसलिए विवादित जमीन को सील करना बहुत जरूरी है. उन्होंने आशंका जताई की कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो हिंदू सनातन धर्म की कलाकृतियां और प्राचीन साक्ष्यों को मुसलमान लोग नष्ट कर देंगे. उन्होंने कहा कि मुसलमान रंगाई पुताई के बहाने प्राचीन साथियों को नष्ट कर रहे हैं.
Shamli News: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी डॉक्टर ने प्रशासन को ऐसे दिया था चकमा
शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की मांग
जब हिंदू लोगों का जाना मना है तो मुसलमानों को क्यों जाने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विवादित जमीन को सील करना बहुत जरूरी होता है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने पत्र अपने खून से लिखा है और महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की कृपा करें.