बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अलीगढ़ में प्रदर्शन, कहा- 'अगर हिंसा नहीं रुकी तो AMU...'
Hindu Organisation Protest : अलीगढ़ में आज बड़े स्तर पर हिंदू संगठनों ने इकट्ठे होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कड़ी चेतावनी दी.
Aligarh News Today: अलीगढ़ में मंगलवार (3 दिसंबर) को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दर्जनों हिंदूवादी संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अलग-अलग संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया और बांग्लादेश को चेतावनी दी. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर तुरंत रोक लगाई जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो अलीगढ़ में मौजूद बांग्लादेशी नागरिकों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जाएगी.
वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बांग्लादेश के कई छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इसको लेकर अलीगढ़ के हिंदूवादी नेता सौरभ चौधरी और दीपक शर्मा आजाद ने चेतावनी देते हुए सभी हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर इस पर लगाम लगाना है तो सभी हिंदुओं को एक साथ घरों से बाहर निकलना होगा.
'हिंदू संगठन करेंगे बांग्लादेश कूच'
इस मौके पर हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कम नहीं हुए तो एएमयू में पढ़ने वाले बांग्लादेशी छात्रों को यहां से निकाल कर बाहर फेंक दिया जाएगा. हिंदू संगठन के नेताओं ने दावा किया कि जिस तरह से हर रोज बांग्लादेश में अराजकता बढ़ रही है, इसको देखते हुए हिंदुओं के जरिये बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि अब आंख खोलकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में सोचना चाहिए, इस पर अगर जल्द लगाम नहीं लगाया गया तो हिंदू संगठन बांग्लादेश की तरफ कूच करेंगे. अलीगढ़ के गांधी पार्क बस स्टैंड पर आज हजारों की संख्या में हिंदूवादी नेताओं और अलग-अलग संगठनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
'हिंदुओं के उत्पीड़न पर लगे रोक'
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजबूर होकर उन्हें सड़कों पर उतरना होगा. इसकी जिम्मेदार बांग्लादेशी सरकार होगी.
कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार पांडेय ने बातीचत के दौरान बताया कि 5 अगस्त के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ एक उग्र माहौल बना गया है. बांग्लादेश की सरकार ने हिंदुओं पर अत्याचार करने की खुली छूट दी है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर जुल्म ढ़हाये जा रहे हैं.
बांग्लादेश की सरकार को चेतावनी
अशोक कुमार पांडेय ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के कारोबारों को खत्म करने के साथ-साथ उनके परिवार वालों की इज्जत लूटी जा रही है. अशोक कुमार ने कहा कि आज जो कार्यक्रम हुआ है, ये एक आंदोलन की चिंगारी है. यह चिंगारी देश भर में चल रही है. अगर जल्द ही इस चिंगारी को नहीं रोका गया तो एक ज्वालामुखी के रूप में यह फट जाएगी. जिसकी जिम्मेदार बांग्लादेशी सरकार होगी.
प्रदर्शन के संयोजक अशोक कुमार पांडेय ने कहा, "बांग्लादेश को लेकर पूरा हिंदू समाज इकट्ठा हो चुका है, इसका अंदाजा अलीगढ़ के माहौल से लगाया जा सकता है." उन्होंने कहा, "अलीगढ़ में अलग-अलग जगहों से पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश में हुई घटना पर विराम लगाने की मांग की है. अगर इस पर जल्द बांग्लादेशी सरकार ने लगाम नहीं लगाया तो बांग्लादेश कूच की तैयारी की जाएगी."
ये भी पढ़ें: कल राहुल गांधी यूपी के सांसदों के साथ जाएंगे संभल, प्रियंका गांधी के भी जाने की संभावना