Ghaziabad News Today: गाजियाबाद के रामलीला मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. इस आक्रोश सभा में बड़ी संख्या लोगों इकट्ठा हुए और सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की. इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हो रहे हिंसा और अत्याचार का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया.
समस्त हिंदू समाज की तरफ से आयोजित इस प्रदर्शन में सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने दावा किया कि हिंदुस्तान में पांच तरह के जेहाद चल रहे हैं. जिसमें धर्मांतरण जेहाद, लव जेहाद, ड्रग जेहाद, घुसपैठ जेहाद और जनसंख्या जेहाद शामिल हैं.
'डेमोग्राफी बदलने में पांच जिहाद'
सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि भारत की डेमोग्राफी बदलने में पांच जिहाद का हाथ है. उन्होंने सरकार से इन सभी कथित जिहाद पर NSA लगाने की मांग की.
इसके साथ उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई समेत अन्य कड़े कानून लगाने की भी मांग की. ये प्रदर्शन गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में आयोजित की गई थी.
बीजेपी सांसद ने क्या कहा?
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार को लेकर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने बड़ा बयान दिया. गाजियाबाद बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि सरकार फिलहाल राजदूतों से बात कर रही है, जरूरत पड़ी तो 1971 जैसा कदम उठाना पड़ेगा.
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कथित तौर अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाया. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया कि भारत में 10 करोड़ रोहिंग्या और अवैध प्रवासी बसे हुए हैं, जिनको बाहर निकाल देना चाहिए.
बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन
इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. जिन्होंने अपने हाथों में छोट-बड़े बैनर और पोस्टर लेकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिस पर लिखा हुआ था "बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, नहीं सहेगा हिंदू समाज."
इस प्रदर्शन के दौरान तलवार लेकर पहुंचा एक व्यक्ति आकर्षण का केंद्र रहा. व्यक्ति ने तलवारें लहराकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोकल पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल भी तैनात रहे.
ये भी पढ़ें: 'इतिहास में दर्ज है अजमेर दरगाह की सारी सच्चाई' मंदिर के दावे के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान