बस्ती: भारत और चीन की सीमा पर हुए झड़प में शहीद हुए सैनिकों को लेकर देश में उबाल हैं. जगह-जगह लोग चीन के राष्ट्रपति का पुतला जला रहे हैं. चीनी सामानों का बहिष्कार करने की मांग उठ रही हैं. यूपी के बस्ती जिले में चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिखाई दिया. जहां हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला बनाया और बीच चौराहे पर उसका दहन भी किया.


हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक अज्जू हिंदुस्तानी ने कहाा कि चीन की हरकत से पूरा भारत आहत है. उन्होंने कहा कि हम शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. अज्जू हिंदुस्तानी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि चीन के 2000 सैनिकों के सिर कलम कर दिए जाएं, जिससे भारत के लिए अपनी शहादत देने वाले सैनिकों का बदला पूरा हो सके.


इसके साथ ही, अज्जू ने चीनी सेना को ललकारते हुए कहा कि अगर सीमा पर सैनिकों की कमी है, तो वो खुद सीमा पर चीन के खिलाफ युद्ध में जाने को तैयार हैं और उनके संगठन के लोग भी भारतीय सेना में शामिल होकर चीन के खिलाफ लड़ाई के लिए सीमा पर जाने को तत्पर हैं. हिंदू युवा वाहिनी संगठन की तरफ से चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग की गई है. जिला संयोजक ने कहा है कि वो खुद चीनी सामानों का बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं, सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने भी चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.


यह भी पढ़ें:


भारत-चीन झड़प पर मायावती का ट्वीट,कहा-'सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है'