AMU में आरक्षण की मांग पर हिंदू छात्रों का प्रदर्शन, सेंटर पॉइंट पर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण की मांग को लेकर हिंदूवादी नेताओं व पूर्व छात्रों ने मिलकर अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट इलाके पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण की मांग को लेकर अब प्रदर्शन तेज हो गए हैं. हिंदूवादी नेताओं व पूर्व छात्रों ने मिलकर अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट इलाके पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को आरक्षण मिलना चाहिए जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही है. परंतु एएमयू में पढ़ने वाले हिंदू छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला है.
आरक्षण की मांग को लेकर छात्रों ने अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट इलाके पर जबरदस्त हस्ताक्षर अभियान चलाया है. इस हस्ताक्षर अभियान का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा. आरक्षण की मांग को लेकर छात्रों द्वारा लगातार मांग भी की जा रही है. हस्ताक्षर अभियान को लेकर बताया गया है अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह अभियान देश भर में चलाया जाएगा.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण की मांग
छात्रों का कहना है जिस तरह से सिर्फ एक ही वर्ग के छात्रों को आरक्षण दिया जा रहा है, उसको लेकर हिंदू वादियों में आक्रोश पनप रहा है. इस मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो यह प्रदर्शन उग्र रूप हासिल करेगा करेगा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश के अन्य शैक्षणिक संस्थानों की तरह एएमयू में भी आरक्षण लागू होना चाहिए. विशेष रूप से ओबीसी, एससी, और एसटी वर्ग के छात्रों को शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने की जरूरत है.
प्रदर्शनकारियों ने सेंटर प्वाइंट इलाके में हस्ताक्षर अभियान चलाया है, जिसे राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा. इस अभियान के माध्यम से छात्रों ने अपनी मांगें प्रस्तुत की हैं और कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो इस अभियान को देशव्यापी स्तर पर चलाया जाएगा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरक्षण के अभाव में समाज के वंचित वर्गों के छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसरों से वंचित होना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय एक खास वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे असंतोष बढ़ रहा है. हिंदूवादी संगठनों और छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया, तो यह प्रदर्शन देशभर में फैल सकता है.
ये भी पढ़ें: Tehri News: टिहरी जिले के गांवों को जोड़ने का सपना होगा पूरा,पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों का होगा निर्माण