हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिसशिप 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो एचएएल के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में विस्तार में जानकारी पा सकते हैं. यहां दिए नोटिस में आवेदन करने के लिए वेबसाइट के पते से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक सभी कुछ विस्तार से दिया हुआ है.


एचएएल लखनऊ के करियर सेक्शन में जाने पर आपको अपरेंटिसशिप से संबंधित नोटिस मिलेगा. इस नोटिस में आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार में जानकारी दी हुई है. यहां देखें नोटिस.


पहले कराएं खुद को रजिस्टर –


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एक्सेसरीज डिवीजन लखनऊ के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को पहले खुद को इस आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा – mhrdnats.gov.in


यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. एमएचआरडी एनएटीएस पोर्टल रजिस्टर कराने के बाद कैंडिडेट को 16 अंकों का एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर को भरने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.


कौन कर सकता है अप्लाई –


डिग्री प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मैकनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और आइटी में से किसी भी इंजीनियरिंग ब्रांच में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसी तरह डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए भी संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए. याद रहे कि 2019, 2020 और 2021 बैच के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. लेकिन जो कैंडिडेट अपने अंतिम साल में हैं या जिनका रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है वे अप्लाई नहीं कर सकते.


जरूरी तारीखें -


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि एचएएल लखनऊ के अपरेंटिस पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 4 दिसंबर 2021 को सुबह 9:00 बजे एक्टिव होगा. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल 18 दिसंबर 2021 तक किए जा सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा. नोचिस में यह भी जानकारी दी गई है कि चयनित कैंडिडेट्स की सूची 23 दिसंबर 2021 या इसके पहले वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी.


सेलेक्शन प्रॉसेस -


एचएएल के अपरेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर होगा. ये भी ध्यान रहे कि जिन कैंडिडेट्स का आवेदन ठीक से नहीं भरा होगा या जिसमें किसी प्रकार की कोई गलती होगी उसे पूर्णतः रिजेक्ट कर दिया जाएगा.


जहां तक सैलरी की बात है तो चयन होने पर कैंडिडेट्स को नियमों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा. ताजा जानकारी हासिल करने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Free Laptop Scheme 2021: जानिए यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना की 10 बड़ी बातें 


Jammu & Kashmir SI Recruitment 2021: जम्मू-कश्मीर पुलिस में Sub Inspector के 800 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई