UP Assembly Election: यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी में जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम', बिहार मॉडल लाने का एलान
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर रही है. मांझी के बेटे संतोष कुमार ने कहा कि यूपी में बिहार मॉडल अपनाएंगे.
UP Assembly Election: यूपी के चुनावी दंगल में बिहार की एक और पार्टी ने एंट्री मार दी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) भी अब यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी.
जीतन राम मांझी के बेटे और पार्टी महासचिव संतोष कुमार सुमन ने पार्टी के एजेंडे को लेकर राजधानी लखनऊ में बैठक भी की. बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिहार में गरीबों की आवाज बनकर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में भी बिहार का मॉडल लाकर दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा और सवर्ण गरीबों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का काम करेंगे.
योगी सरकार की तारीफ
संतोष कुमार ने इस दौरान यूपी की योगी सरकार की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है.
गठबंधन पर नहीं खोले पत्ते
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी या अकेले? इसको लेकर संतोष कुमार ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि यूपी में राजनीतिक संभावनाएं तलाशने, नए साथियों को जोड़ने और संगठन का विस्तार कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का दायरा बढ़ाने पर काम चल रहा है. पार्टी में ऊर्जावान साथी हैं.
संतोष कुमार ने आगे कहा कि चुनाव में पार्टी की भूमिका और भागीदारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी. इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोर कमेटी रणनीति बनाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी आकर चुनावी रणनीति का खुलासा करेंगे. बता दें कि इससे पहले बिहार में मंत्री मुकेश सहनी भी लखनऊ आकर अपनी विकासशील इंसान पार्टी को चुनावी रण में उतारने का एलान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: