यूपी: आज से करिए लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों के दीदार, जान लें ये नियम
आज से बड़े इमामबाड़े समेत शहर की अन्य ऐतिहासिक इमारतों का गेट आज से खोल दिया गया है. हालांकि यहां आने वाले पर्यटकों को कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा.
लखनऊ. नवाबों के शहर लखनऊ में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है. ऐतिहासिक इमारतों के दीदार करने का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज से बड़े इमामबाड़े समेत शहर की अन्य ऐतिहासिक इमारतों का गेट आज से खोल दिया गया है. हालांकि यहां आने वाले पर्यटकों को कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा.
इन नियमों को जानना जरूरी गाइडलाइन में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाली इमारतों को ही पर्यटकों को खोला जाएगा. ऐतिहासिक इमारतों के दीदार के लिए आपको ई-टिकट खरीदना होगा. एंट्री से पहले पर्यटकों को सेनेटाइज किया जाएगा. इसके अलावा उनके शरीर का तापमान भी चेक किया जाएगा. तापमान अधिक मिलने पर उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. प्रशासन की नजर इस पर भी रहेगी की ऐतिहासिक स्थलों में पर्यटकों की ज्यादा भीड़ ना लगे.
6 महीने से सूना पड़ा है इमामबाड़ा सोमवार को पर्यटक इमामबाड़ा देखने आए थे, लेकिन गेट पर ताला लगा होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. बतादें कि कोरोना काल में 17 मार्च से इमामबाड़ा को बंद किया गया है. इमामबाड़ा बंद होने से हुसैनाबाद ट्रस्ट को करीब 70 करोड़ का नुकसान भी उठाना पड़ा.
ये भी पढें: