Encounter in Gorakhpur: गोरखपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक एनकाउंटर में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान हुई गोलीबारी में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश बेंगलुरु में अपने दोस्त और गोरखपुर में युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. एनकाउंटर के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.


बदमाश की पहचान धर्मदेव यादव निवासी देवरिया के रूप में हुई है. मुठभेड़ खोराबार थानाक्षेत्र के रामनगर कडजहां-चंवरी के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुई है. पुलिस को इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया. बाइक सवार धर्मदेव ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली धर्मदेव के पैर में लग गई और वो जमीन पर गिर गया. इस तरह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. 


घायल बदमाश को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है. धर्मदेव मिथुन पासवान गैंग से जुड़ा है. वह देवरिया के गौरीबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.


हत्याकांड में फरार था बदमाश
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के गौरी बुजुर्ग गांव निवासी धर्मदेव यादव के रूप में हुई है. धर्मदेव यादव चौरीचौरा इलाके के रहने वाले मिथुन पासवान गैंग का सक्रिय सदस्य है. धर्मदेव पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. खोराबार इलाके में 6 जून को हुई दिव्या दुबे हत्याकांड में भी वह दिव्या के चचेरे भाई के साथ शामिल रहा है. दिव्‍या दुबे की गला दबाकर हत्‍या की गई थी.


उन्होंने बताया कि धर्मदेव के पास से पल्सर बाइक और डबल बैरल बंदूक बरामद हुई है. इसके साथ ही एक खाली और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को बेंगलुरु में दोस्त की हत्या में भी उसकी सरगर्मी से तलाश थी.


ये भी पढ़ें:


यूपी विधानसभा चुनाव: युवाओं पर अधिक भरोसा दिखाने के मूड में BJP, इन विधायकों का कटेगा टिकट


राहुल गांधी के आम वाले बयान पर डिप्टी सीएम का तंज- तो क्या विदेशी शराब पसंद है?