Basti News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जा रहे हैं मगर बस्ती जनपद में यह अभियान बे मतलब साबित हो रहा है क्योंकि यहां एक ऐसा अपराधी है जिसने पुलिस प्रशासन ही नहीं बल्कि आम लोगों की नाक में भी दम कर रखा है. बस्ती इलाके का एक ऐसा हिस्ट्रीशीटर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है जो कभी जिले के अधिकारियों की कुर्सी पर बैठकर टशन दिखता है तो कभी सरेआम उसके मुकदमे में गवाह की जान लेने पर आमादा हो जाता है ताकि कोर्ट की कार्यवाही से वह बच सके. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबीश दे रही है.


दरअसल यह पूरा मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रेवली गांव का है जहां के निवासी और थाने के हिस्ट्रीशीटर शमसुद्दीन पर गंभीर आरोप लगा है. अभी तीन दिन पूर्व ही हिस्ट्रीशीटर शमसुद्दीन की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर बैठकर टशन दिखाते हुए दिख रहा था. इसके बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.


गो हत्या मामले में गवाह को दी जान से मारने की धमकी
इस मामले में अपराधी शमसुद्दीन के सामने पुलिस ने घुटने टेक दिए और ठोस कार्रवाई नहीं की जिसका नतीजा यह हुआ कि वह अपने गांव पहुंचा और ठीक 1 दिन बाद यानी कि कल गौ हत्या जैसे संगीन मुकदमे में गवाह अनीश और उसके भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हिस्ट्री सीटर शमसुद्दीन अपने एक साथी के साथ मुकदमे में गवाह अनीस और उसके भाई को बुरी तरीके से पीट रहा है. वीडियो में सुना भी जा सकता है कि शमसुद्दीन अनीश की जान लेने की भी बात कर रहा है हालांकि स्थानीय लोगों की मदद के बाद वह ऐसा नहीं कर सका जिससे अनीश की जान बच पाई.


पीड़ित अनीश ने आरोप लगाया कि उसके गांव का निवासी और थाने का हिस्ट्रीशीटर शमसुद्दीन काफी शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर वर्ष 2017 में गौ हत्या की एक एफआईआर दर्ज हुई थी और इससे मुकदमे में वह गवाह है जिसकी गवाही कल होनी है. मगर गवाही से रोकने के लिए शमसुद्दीन उसके ऊपर हमला कर दिया. अनीश ने बताया कि, 15 दिन पहले उसने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर शमसुद्दीन से जान माल का खतरा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था मगर पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.


पुलिस उपाधीक्षक रुदौली संजय सिंह ने बताया कि शमसुद्दीन मुंडेरवा थाने का हिस्ट्री शीटर है जिसने उसके ही एक मुकदमे के गवाह अनीस को बुरी तरीके से मारा पीटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबीश दी जा रही है.


ये भी पढे़ं: यूपी वालों को मिली तीन दिन की छुट्टी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश