Gonda: पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर बदमाश, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें
Gonda Crime News: गोंडा में मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्री शीटर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है. बदमाश पर कई मुकदमें दर्ज हैं.
![Gonda: पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर बदमाश, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें history sheeter criminal injured during encounter in Gonda ANN Gonda: पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर बदमाश, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/0be3a94fdf238e8228a388c29669a414_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Encounter in Gonda: यूपी के गोंडा जिले में पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है. साथ ही दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. घायल बदमाश हिस्ट्री शीटर (History Sheeter Criminal) बताया जा रहा है.
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी इलाके में हुई है. दरअसल, चौकी इंचार्ज रात में गश्त पर थे. संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पूछताछ शुरू की. तभी दूसरे बदमाश ने चौकी प्रभारी के सिर पर वार कर दिया जिसमें वे घायल हो गए. इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. पुलिस की गोली हिस्ट्री शीटर बदमाश के पैर में लग गई और वो घायल हो गया.
वहीं, सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस व एसओजी की टीम फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. मुठभेड़ में जिगना चौकी इंचार्ज राकेश ओझा को भी चोट आई है. दारोगा राकेश ओझा और बदमाश थानेदार पांडे को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया.
पुलिस और स्वाट टीम फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक बदमाश पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को जिसकी काफी दिन से तलाश थी.
ये भी पढ़ें:
Prayagraj: एक दिवसीय दौरे पर आज प्रयागराज आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें पूरा कार्यक्रम
Uttarakhand: भूकंप के झटके से डोली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)