यूपी पुलिस ने अपनाया गांधीवादी तरीका, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को दिलवाई अपराध न करने की कसम
UP News: फिरोजाबाद ने बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है, थाना रसूलपुर की हिस्ट्रीशीट में दर्ज पांच दर्जन से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने नए साल में कोई भी अपराध न करने की कसम खाई.
Firozabad News: फिरोजाबाद पुलिस के कप्तान सौरभ दीक्षित नए साल में अपराध को खत्म करने के साथ ही अपराधियों को नए जीवन की शुरुआत करने का मौका दे रहे हैं. इसकी शुरुआत शुक्रवार को रसूलपुर थाने से हुई, यहां थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का बुलाया. प्रभारी निरीक्षक के फरमान पर रसूलपुर थाने के साथ हिस्ट्री सीटर दौड़े दौड़े चले आए. उन्होंने थाना परिसर में खड़े होकर पुलिस के सकारात्मक संदेश को समझते हुए शपथ ली की भी भविष्य में कभी अब अपराध नहीं करेंगे.
थाना परिसर में मौजूद शातिर अपराधियों ने अपने कान पड़कर अपने परिवार समाज और पुलिस से पहले माफी मांगी और फिर शपथ लेते हुए भरोसा दिलाया कि वह अब बेदाग जीवन जीयेंगे. जहां सभी को नया जीवन शुरू करने की बात कही गई. हिस्ट्रीशीटरों ने पुराने अपराधों के लिए माफी मांगी. साथ ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने सभी को भविष्य में अपराध से तौबा करने की शपथ दिलाई.
अपराधियों को अपराध के परिणाम से कराया अवगत
अभियान के तहत के पुराने अपराधियों को अपराध करने के बाद की स्थिति से विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है. शुक्रवार को रसूलपुर थाने पर क्षेत्र के करीब 60 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया गया. उन्हें बताया कि अपराध करने के बाद परिवार, जीवन पूरी तरह से नष्ट हो जाता है. अपराधियों ने भी पुलिस की इस बात को अपने जीवन में उतार लिया. सभी हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस व क्षेत्र के लोगों से बीते समय में किए गए अपराधों के लिए माफी मांगी.
इसके अलावा एसपी सिटी ने सभी को अपराध न करने की शपथ दिलाई. हिस्ट्रीशीटरों ने भी इस शपथ को दोहराते हुए कहा कि हम भविष्य में ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे. जो अपराध की श्रेणी में आता हो. हम पूरी तरह से अपराध से तौबा कर लेंगे. इस दौरान सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा मौजूद रहे. गौरतलब है कि, योगी सरकार की पुलिस प्रदेश में अपराध नियंत्रित करने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है, ऐसे में निश्चित तौर पर फिरोजाबाद पुलिस की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम कर रही है. साथ ही एक बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश कर रही है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आगरा में औरंगजेब की हवेली पर चला बुलडोजर तो भड़के अखिलेश यादव, ASI से कर दी ये मांग