प्रतापगढ़, भाषा। उदयपुर थाना क्षेत्र के बाबा का गांव कटारिया में शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर का शव पाया गया। मारे गए हिस्ट्रीशीटर की पहचान 28 वर्षीय आदिल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि आदिल पर लूट और हत्या जैसे संगीन मामले थे। आदिल का शव बाबा का गांव कटारिया में झाड़ियों के बीच पाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आदिल के शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे इसलिए उसकी हत्या किये जाने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि मृतक गांव से दूसरे समुदाय की युवती को भगा ले गया था। युवती दो वर्ष साथ रहने के बाद तीन माह से अपने पिता के यहां रह रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता बाबूदीन की तहरीर पर गांव के राजन सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।