मेरठ: उत्तर प्रदेश में लगातार बाहुबलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही और इसी सिलसिले में शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के डॉन और ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह के घर की कुर्की कोर्ट के आदेश के बाद की गई. सभी अचल संपत्ति को पुलिस ने कुर्क करने की कार्रवाई की.


खिड़की, दरवाजे तक उखाड़े गये


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात डॉन बदन सिंह बद्दो के घर पर पुलिस ने दरवाजों को उखाड़ा, खिड़कियां तोड़ीं. दीवारों में लगे फर्नीचर उखाड़ कर फेंके. पुलिस ने यहां से हर वह चीज निकाल कर अपने कब्जे में ले रही है जो यहां से ले जाई जा सकती है, क्योंकि कोर्ट ने बद्दो के खिलाफ 82-83 का आदेश दिया है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.


ढोल बजाकर दी गई जानकारी


कुर्की के दौरान ढोल बजाकर लोगों को जानकारी दी जा रही थी कि बदन सिंह बद्दो की घर की कुर्की की जा रही है. अगर इस कुर्की से किसी को ऐतराज है तो वो यहां आ करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो सके.


पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार 


आपको बता दें बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को पेशी के दौरान मेरठ के मुकुट महल से पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुआ था, जिसके बाद से आज तक बदन सिंह बद्दो का कोई पता नहीं चल पाया है. लेकिन समय-समय पर बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और साथ ही अपने विरोधियों को फोन पर धमकी भी देता है, लेकिन पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ उसकी गिरफ्तारी करना तो दूर की बात है उसका पता भी नहीं लगा पाई कि आखिरकार वह देश में है या नहीं.


40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज


अगर बदन सिंह बद्दो के अपराधिक इतिहास की बात करें तो इस पर लगभग 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. गैंगेस्टर एक्ट, हत्या जैसी गंभीर धाराओं में भी बदन सिंह बद्दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं. मेरठ पुलिस की माने तो बदन सिंह बद्दो के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस अधिकारियों की माने तो बद्दो ने कुछ अवैध कब्जे भी किए हैं, जिन पर ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा सकती है.


बदन सिंह बद्दो के दो मकानों में आज कुर्की की कार्रवाई की गई है. यह दोनों मकान बदन सिंह के नाम दर्ज थे. मेरठ के टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी पुरा में स्थित मकान में बदन सिंह की बहन और उसकी भांजी रहती थी. पुलिस का कहना है कि सभी सामानों की लिस्टिंग की गई है. एक लिस्ट उसके परिवार के सदस्यों को सौंपी गई है, और दूसरी पुलिस के पास है, जो न्यायालय में सौंपी जाएगी कि आखिरकार बदन सिंह बद्दो के घर में कितनी अचल संपत्ति बरामद हुई है.


फिलहाल इस कार्रवाई से बदन सिंह बद्दो तिलमिलाया है और पुलिस भी यही चाहती है कि बदन सिंह बद्दो इस कार्रवाई से को देखकर बाहर आए ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.


ये भी पढ़ें.


अयोध्याः भव्य दीपोत्सव की तैयारी में प्रशासन, 20 लोक नृत्य टीमों को किया गया आमंत्रित