Exclusive: वाराणसी में हाईटेक ऑफिस देगा काशी को नया लुक, पर्यटन को मिलेगी धार
वाराणसी के लोगों के बड़ी राहत मिलने जा रही है. यहां सरकार दफ्तरों के लिये नई इमारत का निर्माण होने जा रहा है. ये डमरू के आकार के होगी जो बेहद हाईटेक होगी.
वाराणसी: वाराणसी में सरकारी कार्यालयों को अब एक जगह देखा जा सकेगा. सरकारी कार्यालयों के लिए वाराणसी के कमिश्नरी कंपाउंड में जल्द ही G+18 बिल्डिंग का निर्माण होगा जो काशी की भव्यता को और निखरेगा.
डमरू आकार का होगा कार्यालय
महादेव की नगरी में जल्द ही ऐसी बहुमंजिला इमारत का निर्माण होगा जो डमरू के आकार की होगी. इस पूरी इमारत में सरकारी कार्यालय होंगे. अब आम जनता को अपने कार्यो के लिए इधर उधर भटकना नहीं होगा बल्कि एक ही बिल्डिंग में 45 सरकारी कार्यालय बनाये जाएंगे.
दूर होगी कमी, मिलेगी विशेष सुविधाएं
आपको बता दें कि, काशी में सरकारी कार्यालय दूर दूर हैं. कई कार्यलय अभी भी किराए पर हैं और कई जर्जर हैं. अब जल्द ही इस समस्या का निदान होने वाला है. बहुमंजिला इमारत दो भागों में बंटी होगी, एक ओर कार्यालय चलेंगे तो दूसरी ओर की बिल्डिंग का कमर्शियल यूज होगा. इस बिल्डिंग को बनाने में कोई सरकारी खर्च नहीं होगा.
अब इसका स्वरूप की जान लें. पूरे परिसर को ग्रीनरी से लैस किया जाएगा. दो लेयर की अंडरग्राउंड पार्किंग होगी. ग्राउंड फ्लोर पर कैफेटेरिया, लाइब्रेरी, जिम और बैंक आदि की सुविधा होगी. प्रथम तल पर मीटिंग हाल होगा और आडिटोरियम भी होगा. सेकेंड फ्लोर पर सोशल वेलफेयर दिव्यांग कल्याण टेक्निकल और बेसिक शिक्षा से जुड़ा कार्यालय होगा. इसके अलावा सभी तलों पर कार्यालय होंगे और टॉप फ्लोर पर कमिश्नर ऑफिस होगा. सबसे ऊपर विदेशों के तर्ज पर स्काइवे बनेगा जो पर्यटन को नया रूप प्रदान करेगा.
दो साल में तैयार हो जाएगी इमारत
कमिश्नर दीपक अग्रवाल की मानें तो बदलाव की इमारत को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. वाराणसी और गोरखपुर में इस तरह की इमारत बननी है. दो साल के भीतर इसे तैयार भी करना है. जब ये इमारत बनेगी तो एक नए रूप में नए अंदाज को दर्शाती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें.
UPTET Certificate: अब आजीवन मान्य होगा यूपी टीईटी प्रमाणपत्र, योगी सरकार ने जारी किया आदेश