Amit Shah In Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारियों को धार देने के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) राजधानी लखनऊ पहुंचे. अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम के दौरान शाह ने वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित भी किया. कार्यक्रम में अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. मंच पर अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भी दिखाई दिए. टेनी के साथ मंच साझा कर अमित शाह विरोधी दलों के निशाने पर आ गए हैं.


यूपी कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमित शाह और अजय मिश्रा टेनी के मंच साझा करते हुए एक फोटो ट्वीट की गई है. इस फोटो पर कैप्शन है, "टेनी के साथ अमित शाह, कैसे होगा किसानों के साथ न्याय?"






गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मुख्य आरोपी है. दावा है कि आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत हुई थी. इस हादसे के बाद लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा भड़क गई थी. लखीमपुर हिंसा के बाद से ही विरोधी दल अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं, अब अमित शाह ने टेनी के साथ मंच साझा कर विरोधी दल को हमला बोलने का मौका दे दिया है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- सभी विधायकों के टिकट काट लेगी तो भी जीत नहीं पाएगी BJP


UP Election 2022: अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, बोले- यूपी में एक बार फिर 300 पार का संकल्प