HMPV News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक महिला की मौते के संदर्भ में दावा किया कि अमुक का निधन hmpv वायरस के चलते हुआ है. अब इस पर अस्पताल ने बयान जारी किया है.


बलरामपुर अस्पताल ने कहा कि आज दिनांक- 16 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर hmpv संक्रमित हुई महिला की मौत खबर के सम्बन्ध में बताना है कि बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती 60 वर्षीय महिला उषा शर्मा, पत्नी राम अधार, निवासी राजेन्द्र नगर, लखनऊ   05.01.2025 को खांसी, हल्का बुखार एवं शाटनेस ऑफ ब्रेथ सांस में तकलीफ के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं.


ISRO की इस सफलता पर सीएम योगी आदित्यनाथ गदगद, बोले- जय हिंद! भारत के लिए गर्व का क्षण


अस्पताल ने कहा- रिपोर्ट पाई गई निगेटिव
इलाज के दौरान hmpv पॉजटिव होने की बात कही गयी थी. मरीज दिनांक 07.05.2025 को अपोलो अस्पताल से LAMA हो गयी थी. तत्पशचात् दिनांक 07.01.2025 को चरक अस्पताल में भर्ती हुई.चरक अस्पताल द्वारा मरीज उषा शर्मा को 08.01.2025 को kgmu रिफर किया गया था फिर KGMU से बलरामपुर चिकित्सालय को रिफर किया गया. 2- दिनांक - 08.01.2025 को रोगी उषा शर्मा रात्रि 9.:40 बजे सांस में परेशानी एवं कमजोरी एवं Viral Pneumonitis/AKI/ Type 2 DM/HTN/Hypothyroidsim Old TB History भर्ती हुई. रोगी के सैम्पल KGMU माइकोबायलोजी लैब को भेजे गये जहाँ से उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.


अस्पताल ने कहा कि दिनांक- 12.01.2025 को रात्रि 1:45 बजे मरीज को झटके आये, उल्टी हुई और मरीज बेहोश हो गयी. तुरन्त ही मरीज को आई०सी०यू० में शिफ्ट किया गया, और वहाँ पर मरीज का विधिवत इलाज किया परन्तु दिनांक- 13.01.2025 को दोपहर में 12:05 मिनट पर मरीज की मृत्यु हो गयी.


अस्पताल के अनुसार मरीज की मृत्यु उपरोक्त बीमारियों के अलावा seizure episode, Aspiration Pneumonitis, hypokalemia व Heart Failure के कारण हुई.