यूपी में HMPV वायरस को लेकर क्या तैयारी? ब्रजेश पाठक बोले- पैनिक करने की जरूरत नहीं
HMPV Virus: देश में HMPV वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार सतर्क हो गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है. किसी पैनिक की जरूरत नहीं है.
HMPV Virus Update: कोविड महामारी के बाद देश में अब चीन से आए एक और HMPV वायरस का खतरा मंडरा रहा है. देश में HMPV के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी अलर्ट हो गई है. सीएम योगी ने इस वायरस से निपटने के लिए आज एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. जिसमें राज्य की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है किसी तरह का पैनिक नहीं है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने HMPV वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों पर जानकारी देते हुए कहा कि "हम लोग HMPV वायरस को लेकर पूरी सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं. आज एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है कोई पैनिक जैसी स्थिति नहीं है. हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है."
सीएम योगी की अध्यक्षता में बैठक
मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्ष में लखनऊ में HMPV वायरस को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुराई गई है. इस बैठक में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी हिस्सा लेंगे और HMPV वायरस की रोकथाम पर मंथन करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. सीएम योगी अधिकारियों को इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश देंगे.
बता दें कि HMPV वायरस की वजह से चीन में हालात काफी ख़राब हो गए हैं. वहीं पिछले दो दिनों में देश में भी HMPV के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. अभी तक जितने भी मामले सामने आए है उनमें सभी बच्चे हैं जिनकी उम्र 14 साल से कम है. ये बीमारी ज़्यादातर बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाती है. लोग इसकी तुलना कोविड 19 से कर रहे हैं जिसके बाद दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि इस वायरस को लेकर ज्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है. कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कर इससे बचा जा सकता है.
UP News: यूपी में शिक्षकों को तोहफा, योगी सरकार ने बदला तबादले से जुड़ा ये नियम, इन्हें होगा फायदा