Tokyo Olympic: ओलंपिक हॉकी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिमरन जीत के नाम पर पीलीभीत में बनेगा स्टेडियम
Tokyo Olympic: पीलीभीत में सिमरन जीत सिंह का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में हॉकी में शानदार प्रदर्शन किया था.
Pilibhit News: टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम की ओर से कांस्य पदक जीतने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले पीलीभीत के सिमरन जीत सिंह का आज अपने गृह जनपद पीलीभीत पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. सिमरन जीत ओलंपिक जीतने के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि, सरकार ख़िलाडियों के लिए लगातार कोशिश कर रही है, इस को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने मेरा उत्साहवर्धन किया, जिससे युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मंच से सिमरन जीत के नाम से स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा की है.
सिमरनजीत का स्वागत किया गया
लखनऊ से आज पीलीभीत आते समय जगह जगह पर स्वागत हुआ. सिमरनजीत के मुख्यालय पहुंचने पर व्यापरियों ने निजी होटल में जोरदार स्वागत किया. सिमरनजीत पीलीभीत को छोड़कर हॉकी के खेल में करियर बनाने पंजाब चले गए थे. फिर उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और, टोक्यो ओलंपिक में दो गोल और एक पेनल्टी कॉर्नर कर टीम को कांस्य पदक जिताने वाले सिमरन 8 साल की उम्र में मां बाप के कहने पर पंजाब में अपने ताऊ के घर चला गया और आज डेढ़ साल बाद सिमरन पीलीभीत में अपने पैतृक गांव मजारा पहुंच रहा है.
गांव पहुंचने से पहले पीलीभीत शहर के व्यापारियों द्वारा आयोजित प्रोग्राम के दौरान सिमरनजीत का स्वागत किया. जिसमें जिला अधिकारी पुलकित खरे भी मौजूद रहे.
हॉकी में अपना करियर बनाने के लिये सिमरन पंजाब चला गया
मीडिया से बातचीत करते हुए हॉकी प्लेयर सिमरनजीत ने कहा कि, बचपन में वह हॉकी के खेल में अपना भविष्य सोचते थे. ऐसे में जब वे अपने करियर को बनाने के लिए और भारत के लिए कुछ करने की चाह के चलते, उन्होंने पीलीभीत छोड़ पंजाब जाने का फैसला किया. जहां सिमरनजीत ने अपने ताऊ के घर रहकर हॉकी के गुर सीखे और टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गौरवमई बनाया.
जिले में बनेगा सिमरजीत के नाम का स्टेडियम
जिला प्रशासन ने खेलो इंडिया खेलो के तहत मझोला में बन रहे करोड़ों की लागत के स्टेडियम का नाम सिमरन जीत के नाम पर रखने का आश्वासन दिया है. जिला अधिकारी पुलकित खरे ने सिमरनजीत को यह आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस क्रम में एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें.
UP Weekend Lockdown: यूपी में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म, कोरोना के घटते मामले के बाद लिया गया फैसला