Holi 2022: इस बार प्राकृतिक रंगों से खेलें होली, घर पर ही बनाएं केमिकल फ्री कलर्स, जानें झटपट रंग बनाने का तरीका
Holi 2022 Natural Colours: इस बार होली खेलने के लिए घर पर ही बनाएं केमिकल फ्री रंग. यहां जानें कैसे जल्दी से बना सकते हैं नेचुरल कलर्स.
How to make natural colours at home for holi: होली पर रंगों की जो बौछार होती है उससे शायद ही कोई बच पाता है. जहां होली खेलने में सभी को बड़ा मजा आता हैं वहीं कुछ लोगों को रंगों में होने वाले केमिकल्स से नुकसान भी बहुत होता है. बाजार में नेचुरल और ऑर्गेनिक के नाम पर कई तरह के रंग मिलते हैं पर उतना नेचुरल कोई रंग नहीं हो सकता जितना आप घर पर बना सकते हैं. तो जल्दी से बनाइए सब्जियों से रंग और खेलिए नेचुरल कलर्स से.
पालक से बनाएं हरा रंग –
गीला हरा रंग बनाने का सबसे बढ़िया तरीका है पालक का इस्तेमाल. आप चाहें तो इसमें और भी हरी पत्ते वाली सब्जियां डाल सकते हैं लेकिन याद रहे कि गाढ़े हरे रंग की सब्जियां ही चुनें. इन्हें धोकर मिक्सी में पीस लें और छानकर पानी में मिला लें. इनका पेस्ट बनाकर भी पानी में मिला सकते हैं. साथ में नीम की पत्तियां और पुदीना की पत्तियां डालना न भूलें. इससे त्वचा को और फायदा पहुंचेगा.
पिंक कलर के लिए चुनें चुकंदर –
पिंक कलर के लिए चुकंदर का इस्तेमाल करें या कत्थई गाजर भी प्रयोग कर सकते हैं. इसे घिसकर इसका जूस निकालें और निचोड़कर पानी में मिला लें. चाहें तो घिसा चुकंदर पानी में ऐसे ही घोल लें इससे भी लाल रंग तैयार हो जाएगा. इसके बाद पानी को छान लें. इसमें खुशबू डालने के लिए गुलाब जल या केवड़ा या कोई इशेंशियल ऑयल भी डाल सकते हैं.
सूखे रंग के लिए करें ये –
अगर सूखा रंग बनाना चाहते हैं तो संतरे के छिलके से लेकर, गुलाब की पत्तियों और घिसे चुकंदर को धूप में खूब सुखाकर इसका महीन पाउडर बना लें. इसे छानकर महीन पाउडर निकालें और इसमें कॉर्नफ्लार या मैदा मिलाकर चिकनाहट पैदा कर लें. खुशबू के लिए कोई टेलकम पाउडर भी थोड़ा सा मिलाया जा सकता है. लीजिए हो गया नेचुरल सूखा रंग तैयार.
यह भी पढ़ें:
Holi 2022: इंदौर में होली पर सजा सिंधी मिठाईयों का बाजार, यहां बनती है ये स्पेशल मिठाई