Indian Railways Holi Special: होली का मौका है और चारों तरफ जश्न की तैयारी है. होली से पहले ही रंगों और गुलाल के उत्सवों की तस्वीरें देखने को मिलना शुरू हो चुकी है. त्योहार के मौके पर हर कोई अपनों के पास पहुंचना चाहता है और त्योहार मनाना चाहता है. यूपी (UP) और बिहार (Bihar) को लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में काम करने के लिए जाते हैं और त्योहार के मौके पर वो अपने घर पहुंचते हैं. ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे भी मुस्तैद रहती है. इस बार भी रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन्स का इंतजाम किया है. ताकि यात्री वक्त रहते अपनों के पास पहुंचें और त्योहार मना सकें.
जो ट्रेनें होली के मौके पर भारतीय रेल चलाने जा रही है वो इस प्रकार है.
02364/02363 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल
02364 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 25.03.2022 तथा 28.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 05.30 बजे पटना पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 02363 पटना-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 23.03.2022 तथा 27.03.2022 को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी.
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय,बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
02397/02398 गया-दिल्ली जंक्शन-गया आरक्षित होली स्पेशल
02398 दिल्ली जंक्शन - गया होली स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 23.03.2022 एवं 26.03.2022 को दिल्ली जंक्शन से सुबह 08.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.00 बजे गया पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 02397 गया- दिल्ली जंक्शन होली स्पेशल दिनॉंक 22.03.2022 तथा 25.03.2022 को गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुँचेगी.
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी ग़ाजि़याबाद, कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
05557/05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्पेशल
05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 22.03.2022 तथा 29.03.2022 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे वलसाड पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्पेशल दिनांक 25.03.2022 तथा 01.04.2022 को वलसाड से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी.
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी हाज़ीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ, अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाऊन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बडोदरा, भरूच और सूरत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
Hoili 2022: UP के लोग होली पर मेहमानों को परोसते हैं ये खास मिठाइयां, क्या आपने खाई है कभी?