उत्तर प्रदेश के मिनी राजधानी कहे जाने वाले गोरखपुर (Gorakhpur) में होली (Holi 2022) का त्यौहार आज मनाया जा रहा है.इस अवसर पर शहर में परंपरागत होली का जुलूस निकाला जाएगा. इसे भगवान नरसिंह की शोभायात्रा कहा जाता है. इसमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी शामिल होंगे. जुलूस के रास्ते पर जगह-जगह मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी की गई है. पुलिस ने इस जुलूस की सुरक्षा की भी व्यापक इंतजाम किए हैं.
गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
होली मनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ही गोरखपुर पहुंच गए थे. वो होलिक दहन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और लोगों पर फूल बरसाए थे. होली के दिन निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होगी. इस शोभा यात्र में योगी आदित्यनाथ बहुत पहले से ही शामिल होते रहे हैं. उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ भी इस शोभायात्रा में शामिल होते थे.
पुलिस ने किए हैं सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
इस शोभा यात्रा के लिए पुलिस ने सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया है. पुलिस और पीएएसी के करीब डेढ़ हजार जवानों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. शोभायात्रा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी 2 एडिशनल एसपी, 8 सीओ, 15 इंस्पेक्टर, 205 दारोगा, 800 सिपाही, 120 महिला पुलिसकर्मी, 2 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी आरएएफ के अलावा 8 क्यूआरटी को लगाया गया है. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां भी तैनात की गई हैं. शोभा यात्रा की तीन ड्रोन और 18 सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. पुलिस ने इसके रास्ते पर रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन कराया है.
MLAs के साथ में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मीटिंग, विधान परिषद चुनावों पर कही यह बात
बीजेपी ने हाल में संपन्न हुआ विधानसभा का चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा था. इसमें उसे शानदार सफलता मिली है. उसने 255 सीटो पर जीत दर्ज की है. वहीं उसकी सहयोगी निषाद पार्टी ने 6 और अपना दल ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी सबसे बड़ा विपक्ष दल बनकर उभरी है.उसने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 25 मार्च को शपथ लेगी. बीजेपी ने इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. विधान परिषद चुनाव के नामांकन को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में देरी हुई है.
UP News: यूपी में हार के बाद कांग्रेस में हो रहा मंथन, प्रियंका गांधी ने नई रणनीति शुरू किया काम