Holi 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन पर बीते साल 10 अक्टूबर को हुआ था. उनके निधन के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पहली होली है. इस वजह से सपा प्रमुख इस बार सादगी से होली (Holi) मनाएंगे. इस दौरान सैफई (Saifai) में ही रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 


सैफई में मंगलवार को सपा प्रमुख के साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और चाचा रामगोपाल यादव भी रहेंगे. इसके अलावा चाचा शिवपाल सिंह यादव, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के अलावा परिवार के अन्य लोग भी यहां मौजूद रहेंगे. नेताजी के निधन के बाद पूरा परिवार सादगी के साथ होली मनाएगा. मुलायम सिंह यादव के बिना यादव परिवार के लिए ये पहली होली होगी. 


Umesh Pal Murder: सपा ने शेयर की योगी सरकार के मंत्री की अतीक अहमद के साथ फोटो, किया चौंकाने वाला खुलासा


एकजुट दिख रहा परिवार
हालांकि खास बात ये है कि बीते कुछ दिनों में नेताजी के निधन के बाद पूरा परिवार एकजुट दिखा है. प्रसपा का सपा में विलय भी बीते साल आठ दिसंबर को हो गया था. इसके बाद अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव हर मोर्चे पर एक साथ दिखे हैं. दोनों ने पहले मैनपुरी उपचुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ एक साथ कैंपेन किया. उसके बाद बीजेपी को सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं. 


अब शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव ने पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया है. हालांकि इसके अलावा शिवपाल यादव पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं. इसके लिए सपा नेता लगातार कार्यकर्ताओं के बीच नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चाचा शिवपाल के साथ आने से अखिलेश यादव भी बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं. बीते लंबे वक्त से सपा प्रमुख कार्यकर्ताओं के बीच नजर आए हैं. दोनों ने बीजेपी पर एक साथ जमकर जुबानी हमले किए हैं. 


बात दें कि नेताजी के निधन के बाद अखिलेश यादव के साथ हर वक्त चाचा शिवपाल खड़े दिखे थे, जिसके बाद उनके फिर से परिवार के साथ एकजुट होने की अटकलें शुरू हो गई थी.