Chandauli News: चंदौली (Chandauli) में होली (Holi 2023) को लेकर प्रशासन इस वक्त सख्त नजर आ रहा है. होली के मद्देनजर आबकारी विभाग, जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने शराब की दुकानों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें चंदौली जिले के दीनदयाल नगर (Deendayal Nagar) की सभी हिंदी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में रखे स्टॉक और उनके बार कोड की जांच की गई कि कहीं नकली और अवैध शराब दुकानों में तो नहीं रखी गई है. यह अभियान होली के त्योहार के पूरा होने तक चलता रहेगा ताकि त्योहार में रंग में भंग न हो जाए.


बता दें कि होली में शराब की खपत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे सरकारी दुकानों में कही नकली और अवैध शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है, उसकी जांच होली त्योहार के पहले दो दिन पहले से ही शुरू कर दी जाती है और यह होली तक चलता रहता है. इसी के मद्देनजर पुलिस, आबकारी और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने दीनदयाल नगर की सभी देशी दुकानों और अंग्रेजी शराब की दुकान में जाकर बार कोड, स्टॉक, सेल रजिस्टर की जांच की कि कहीं अवैध शराब तो दुकान में नहीं रखी गई है, उसकी जांच की गई. 


शराबों की दुकानों की हो रही रूटीन चेकिंग
चंदौली के दीनदयाल नगर में जांच के बाद ज्यादातर दुकानों में बार कोड, स्टॉक सेल रजिस्टर ठीक मिला है. इस पूरे मामले में पंड़ित दीनदयाल नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह (Aniruddh Singh) का कहना है कि शासन से निर्देश के बाद शराब की दुकानों की रूटीन चेकिंग हो रही है. होली के त्योहार को देखते हुए यह अभियान लगातार होली खत्म होने तक चलता रहेगा. अभी तक सभी दुकानों में जांच के दौरान कागजात सही पाए गए है. वहीं यह चेकिंग अभियान होली के त्योहार के चलते चलाया गया है ताकि पहले ही नकली और अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सके.


यह भी पढ़ें:- 


Holi 2023: यूपी में होली पर नहीं बजेंगे ये गाने, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी, त्योहारों को लेकर गाइडलाइन जारी