Mathura News: मथुरा (Mathura) में होली (Holi) को लेकर जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं. यहां पर अभी से ही होली की चहलकदमी शुरू कर दी गई हैं. वैसे तो 27 फरवरी से यहां होली मनाई जाएगी, मगर चार दिन पहले ही यहां पर होली की रौनक देखने को मिल रही है. भगवान कृष्ण को अबीर गुलाल लगाने की परंपरा भी शुरू कर दी गई है. इस बार 27 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक होली के अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें फाग आमंत्रण से लेकर श्री रंगनाथ जी की होली के कार्यक्रम शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी तारीख में कौन सा होली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 


इन तारीखों में आयोजित किए जाएंगे होली कार्यक्रम
इस साल ब्रज में 27 फरवरी से होली की शुरूआत की जाएगी, जिसमें सबसे पहले नंदगांव (Nandgaon) में 27 फरवरी को फाग आमंत्रण होगा और बरसाना (Barsana)  में लड्डू होली का कार्यक्रम मनाया जाएगा. साथ ही 28 फरवरी को बरसाना में लट्ठमार होली का आयोजन होगा तो 1 मार्च को नंदगांव में यह होली मनाई जाएगी. इसी के साथ गांव रावल में भी 1 मार्च को ही लठामार होली खेली जाएगी. इसके अलावा 3 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मास्थान होली, श्रीद्वारिकाधीश मंदिर होली मथुरा में मनाई जाएगी और इसी तारीख में वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर होली खेली जाएगी. 


वहीं 4 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली खेली जाएगी, तो 7 मार्च को गांव फालैन में होलिका दहन और मथुरा में चतुर्वेदी समाज के डोले का आयोजन होगा. इसके अलावा 9 मार्च को बल्देव में दाऊजी का हुरंगा और गांव जाब में हुरंगा, और मुखराई में चरकुला कार्यक्रम होगा. 10 मार्च को गांव बठैन में हुरंगा, 13 मार्च को महावन में रंग होली खेली जाएगी तो वहीं 15 मार्च को श्रीरंगनाथ होली का आयोजन किया जाएगा.  


यह भी पढ़ें:-


UP News: यूपी में भी अब खुल सकेंगे हुक्का पार्लर, 30 दिनों में मिलेगा लाइसेंस, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश