Holi 2023: रंगों का त्योहार होली (Holi) आने वाला है. इस त्योहार का सालभर लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घर जाते हैं. खासतौर से वो लोग जो नौकरी या रोजगार की वजह से अपने घरों से दूर रहते हैं. इस बार होली की तारीख को लेकर लोगों में थोड़ा कंफ्यूजन देखने को मिल रहा है. अगर आप भी इस बार घर जाने का मन बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले अपने सारे कन्फ्यूजन दूर कर लें और जान लें इस बार होली का त्योहार कब मनाया जाएगा और कब होलिका दहन होना है.


होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च 2023 को शाम 04.17 मिनट पर आरंभ होगी, अगले दिन 7 मार्च 2023 को शाम 06.09 मिनट तक रहेगी. इस हिसाब से होलिका दहन इस साल 7 मार्च 2023 को है. इसी दिन होलिका दहन के लिए शुभ समय शाम 6:31 बजे से रात 8:58 बजे तक रहेगा. होलिका दहन के दिन को छोटी होली भी कहा जाता है.


जानिए कब मनाई जाएगी होली


होली से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू होता है. इन दिनों में किसी भी शुभ काम को करने की मनाही होती है. होलिका दहन के कई दिन पहले लोग चौक-चौराहों पर पेड़ की शाख और सूखी लकड़ियां जमीन में गाड़ देते हैं और उसके आसपास लकड़ी, उपले लगाते जाते हैं. होलिका दहन के दिन इसकी विधिवत पूजा कर होलिका के चारों ओर तीन या सात परिक्रमा की जाती है. होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.


इस साल रंग वाली होली 8 मार्च 2023 को खेली जाएगी. रंगवाली होली को धुलहंडी के नाम से भी जाना जाता है. होली का त्योहार आपसी भाई-चारे और समानता की प्रतीक है. इस दिन लोग अपने तमाम गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और गले लगाकर होली की बधाई देते हैं.


मथुरा की होली देश-विदेश में मशहूर


मथुरा और ब्रज में होली को खास तौर से मनाया जाता है. द्वापर युग में राधा-कृष्ण लठ्‌ठमार होली खेलते थे, ये परंपरा आज तक यहां पर निभाई जाती है. इस दौरान नंदगांव से आए ग्वालों पर बरसाना की गोपियां लाठियां भांजती हैं और पुरुष ढाल की मदद से बचने का प्रयास करते हैं. यहां की होली देश-विदेश में भी काफी मशहूर है. मथुरा और ब्रज में कई दिन पहले से होली शुरू हो जाती हैं. इस बार 28 फरवरी 2023 से ही यहां पर होली शुरू हो जाएगी.


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: 'मानस पर संग्राम', सीएम योगी ने स्वीकार की अखिलेश यादव की चुनौती, 'शूद्र' वाले सवाल पर दिया जवाब