Holi 2023 Date: यूपी में कब मनाई जाएगी होली, जानें- होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Holi 2023 UP: होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और होली के ठीक एक दिन पहले होलिका दहन की परंपरा होती है.
Holika Dahan 2023: होली के पर्व को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं, देश सहित विदेशों में भी होली का त्योहार देखने को मिलता है. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में इसे बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. वहीं उत्तर प्रदेश में होली को लेकर काफी उत्साह है. होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और होली के ठीक एक दिन पहले होलिका दहन की परंपरा होती है. वहीं इस साल होली का ये पर्व 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा. मतलब 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी.
जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
इस साल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार 7 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक का है. मतलब होलिका दहन के 2 घंटे 27 मिनट का समय है. इसके साथ ही भद्रा काल का मुहूर्त 6 मार्च 2023 को शाम 4 बजकर 48 मिनट से शुरु होगा और 7 मार्च 2023 को सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इसके बाद ही होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होगा. होलिका दहन के लिए पूजा के लिए सबसे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का स्मरण करके पूजा की जाती है, फिर उस स्थान को गंगाजल छिड़ककर पवित्र कर लें. इसके साथ ही पूजा करने वाले व्यक्ति को होलिका के पास पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए.
इस दिन मनाई जाएगी बरसाना की लठ्ठमार होली
वहीं उत्तर प्रदेश में ब्रज की होली काफी प्रसिद्ध है और मथुरा के बरसाना और नंदगांव दोनों जगह लठ्ठमार होली होती है. बरसाने में गोपियां बनीं महिलाएं नंदगांव से आए पुरूषों पर लाठी बरसाती हैं और हुरियारे लाठी से बचने के लिए ढाल का इस्तेमाल करते हैं. इस बार बरसाना की लठ्ठमार होली 28 फरवरी 2023 को है और नंदगांव की लठ्ठमार होली 1 मार्च 2023 को मनाई जाएगी. इसके साथ ही गोकुल की छड़ीमार होली फाल्गुन मास के शक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाएगी जो 4 फरवरी को मनाई जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.