Holi 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को होली की शुभकामनाओं के साथ-साथ हिदायत भी दी कि बगैर इजाजत किसी को रंग न लगायें, वरना पुलिस कार्रवाई हो सकती है. राज्य पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में सुरक्षित होली का संदेश देते हुए फिल्मी गीत 'बलम पिचकारी' का जिक्र किया और कहा, ''बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट (रजामंदी) मुझे मारी, तो 1090 (महिला हेल्पलाइन) पे कॉलिंग हो गयी.''


यूपी पुलिस के ट्वीट में कहा गया कि होली को रंगबिरंगी बनाने के लिये रंग खेलने के दौरान रजामंदी लेना बहुत जरूरी है. अगर कोई होली के नाम पर प्रताड़ित करे या हमला करे तो पुलिस की डायल 112 सेवा पर फोन करें. पुलिस ने लोगों को होली पर हुड़दंग नहीं करने की हिदायत देते हुए सभी को होली की शुभकामना दी. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्विटर हैंडल काफी लोकप्रिय है और उसके करीब 28 लाख फालोवर हैं.



त्योहारों को लेकर यूपी में गाइडलाइन जारी
होली समेत आने वाले त्योहारों को लेकर यूपी में गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा, ''शोभायात्रा और जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे. अश्लील और फूहड़ गीत कतई न बजें. धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं.'' उन्होंने कहा कि छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा. सीएम योगी ने होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.


UP Politics: मुफ्त सिलेंडर को लेकर योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा एलान, अखिलेश यादव पर किया पलटवार


सीएम योगी ने आगे कहा, ''पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. धार्मिक परंपरा और आस्था को सम्मान दें, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए.''