Gorakhpur News: होली करीब आते ही मिठाई की दुकानों पर बढ़ने लगी मिलावटखोरी, फूड विभाग कर रहा ताबड़तोड़ छापेमारी
Holi 2023: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फूड सिक्यॉरिटी विभाग की टीम होली से पहले मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच कर रही है. इसके लिए टीम मंडियों का भी दौरा कर रही है.
![Gorakhpur News: होली करीब आते ही मिठाई की दुकानों पर बढ़ने लगी मिलावटखोरी, फूड विभाग कर रहा ताबड़तोड़ छापेमारी Holi 2023 Food Department Officials Raided Sweet Shops Due to adulteration in Gorakhpur ANN Gorakhpur News: होली करीब आते ही मिठाई की दुकानों पर बढ़ने लगी मिलावटखोरी, फूड विभाग कर रहा ताबड़तोड़ छापेमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/8c377f2f6d972382220e6f0d7dc499a51677922719711490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Holi News: यूपी के गोरखपुर में होली के त्यौहार (Holi Festival) को देखते हुए फूड विभाग (Food Department) की टीम एक्शन मोड में आ गई है. बाजार जहां मीठे जहर से पटा हुआ है तो वही टीम लगातार दुकानों और बड़ी मंडियों में छापेमारी कर सैंपल जुटा रही और खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों को जब्त कर रही है. त्यौहार को देखते हुए लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है. यही वजह है कि अधिकारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि आम जनमानस भी कहीं भी खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना मिले तो तुरंत अवगत कराएं, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके.
यूपी के गोरखपुर में भी लगातार खाद्य और औषधि प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर आयुक्त फूड एवं सेफ्टी विभाग कुमार गुंजन की टीम ने शनिवार को खोवा मंडी में छापेमारी की. लगातार चल रहे अभियान से मिलावटखोरों में भी हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने अलग-अलग दुकानों से खोवा, पनीर, नमकीन और सोन पापड़ी की सैंपलिंग की. सैंपलिंग के बाद इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाता है. अधोमानक और मिस ब्रांडिंग पाए जाने पर भी ऐसे सामानों को जब तक करने के साथ ही नष्ट कर दिया जाता है.
गोरखपुर में टीम कर रही सैंपलिंग
गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए उनके नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खोवा मंडी में जांच की है. यहां पर खोवा, पनीर, नमकीन, सोनपापड़ी की सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि 3 स्थानों पर सैंपलिंग की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि त्यौहार को सुरक्षित बनाने के लिए पहले से चार टीमें बना दी गई हैं. यह टीम पूरे जिले में सैंपलिंग के कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: सीएम योगी से BSP सांसद ने की मुलाकात, पहले मोदी सरकार की इस वजह से की थी तारीफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)