Meerut Clashes: मेरठ (Meerut) के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में होली (Holi) रखने के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई. दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. पत्थर की इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं जिनको हॉस्पिटल ले जाया गया है. झगड़े की सूचना मिलते ही एसपी सिटी फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना का असली कारण जानने में जुटी है. इस मामले में पुलिस के द्वारा भी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है.


मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के हरीनगर मोहल्ले में रविवार की रात मामूली कहासुनी के बाद दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई फिर जमकर पथराव हुआ. बताया गया है कि यहां पिछले 50 साल से पीपल के पेड़ के नजदीक होली दहन का कार्यक्रम होता चला आ रहा है. रात में भी कुछ लोग यहां होली का चंदा ले रहे थे. आरोप है कि तभी इलाके के पार्षद शहजाद मेवाती कुछ साथियों के साथ वहां से निकल रहे थे और उन्होंने चंदा मांग रहे युवकों पर कुछ कमेंट्स कर दिए.  बताया जा रहा है कि इसको लेकर बात बढ़ती ही चली गई.


पथराव से इलाके में मची भगदड़
दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते वहां पथराव भी शुरू हो गया. दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया. पथराव से वहां भगदड़ मच गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. कई थानों की फोर्स भी वहां पहुंच गई. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी. घटना में दो युवकों के घायल होने की सूचना है जिनको उपचार के लिए भेजा गया है. फिलहाल इस घटना पर पुलिस भी अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें -


Gorakhpur News: शादी समारोह में रसमलाई खाना पड़ा भारी, 40-50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती