Gorakhpur News: होली (Holi) के त्योहार के पहले पिचकारियों के बाजार में तेजी से व्यापारियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. थोक व्यापारी जहां उम्मीद से पहले ही सारा माल बिक जाने से खुश हैं तो वहीं बाजार में मोदी-योगी और बुलडोजर वाली पिचकारी (Pichkari) की शॉर्टेज हो गई है. व्यापारी बताते हैं कि अभी भी इन पिचकारियों की डिमांड है, लेकिन माल नहीं मिल पा रहा है. हालांकि कुछ दुकानों पर अभी भी खास डिमांड वाली मोदी-योगी की फोटो लगी पिचकारियां दिखाई दे रही हैं. चाइनीज पिचकारी बाजार से गायब है. इंडियन पिचकारियों ने इसकी जगह ले ली है. मोदी-योगी गमछा और पगड़ी भी खूब बिक रही है.


गोरखपुर के पाण्डेयहाता, शाहमारुख, घंटाघर और साहबगंज किराना मंडी में अलग-अलग तरह की पिचकारियां थोक बाजार में बिक रही हैं. समय से पहले ही थोक बाजार से अधिकतर पिचकारियों के बिक जाने से व्यापारियों में खासा उत्साह है. बाजार में मोदी-योगी की फोटो लगी पिचकारी की जहां खूब डिमांड है तो वहीं बुलडोजर वाली पिचकारी भी सभी को लुभा रही है. बुलडोजर वाली पिचकारी तो बाजार से गायब हो गई. बच्चों के पसंदीदा डोरेमोन, मोटू-पतलू, और अन्य कार्टून किरदारों के चित्र लगी पिचकारी अभी खासी पसंद की जा रही हैं. बाजार में 10 से लेकर एक से डेढ़ हजार रुपए तक की पिचकारी यहां मौजूद है. अधिकतर दुकानों पर खास पिचकारियां समय से पहले ही खत्म हो चुकी हैं. यही वजह है कि दुकानदार भी खासे उत्साहित हैं.


बुलडोजर वाली पिचकारी की भी बढ़ गई है डिमांड
गोरखपुर के साहबगंज किराना मंडी के व्यापारी संजय गुप्ता कहते हैं कि इस बार का बाजार बहुत अच्छा है. कोरोना की वजह से दो साल तक मार्केट काफी खराब रहा है. इस बार पिचकारी की काफी अच्छी डिमांड रही है. मोदी-योगी के चित्र लगी पिचकारी के साथ ही बुलडोजर वाली पिचकारी की भी काफी डिमांड रही है. उन्होंने बताया कि होल सेल के बाजार में बुलडोजर वाली पिचकारी अलग-अलग दामों पर छह तरह की उपलब्ध रही है. बाजार में 10 से लेकर 1000 रुपए तक की पिचकारी उनके पास है. बुलडोजर योगी जी का प्रतीक बन चुका है.


होली में गोरखपुर आएंगे सीएम योगी
गोरखपुर के पाण्डेयहाता बाजार के व्यापारी मनीष कुमार पटवा बताते हैं कि कोरोना के बाद इस बार खुलकर होली मनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बार मोदी-योगी टी शर्ट के साथ ही बुलडोजर वाली पिचकारी की खूब डिमांड रही है. उनका सारा माल बिक चुका है. बाजार में पिचकारियों की शॉर्टेज भी चल रही है. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के पहले होल सेल का मार्केट लग जाता है. शिवरात्रि से ही बाजार चल रहा है. सारी पिचकारियां बिक चुकी हैं. कुछ एक पिचकारियां बची है. व्यापारियों के साथ हम लोग भी खरीदारी के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली पर गोरखपुर के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए आते हैं. इस बार भी आशीर्वाद देने आ रहे हैं. इसका भी असर बाजार में दिख रहा है.


ये भी पढ़ें -


Holi 2023: BHU में होली खेलने पर रोक के बाद यूनिवर्सिटी के ओर से आई सफाई, जानिए क्या कहा?