Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम शुष्क है. ऐसे में बारिश (Rain) की संभावना कम ही है. राजधानी देहरादून में भी बादलों की झीनी परत सूरज की चमक को रोक नहीं पा रही है. मंगलवार को राज्यभर के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. कल होली (Holi 2023) के दिन आठ मार्च को पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.


राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आठ मार्च को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कही बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही बर्फबारी देखने को भी मिल सकती है. राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद नौ मार्च से लेकर 11 मार्च तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.


तापमान की स्थिति
देहरादून में मंगलवार सात मार्च की सुबह करीब दस बजे तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. इसके अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहने की संभावना है. कल होली के दिन आठ मार्च को भी इसी तरह का तापमान रहने की संभावना है. 10 और 11 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री रहने की संभावना है. 12 से 15 मार्च तक अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहने की संभावना है. इस बीच 7, 8, 11, 12, 13, 14 मार्च को देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना है.


Watch: राम गोपाल यादव का दावा- अतीक अहमद के बेटे की हो जाएगी हत्या, पकड़ कर ले गई है पुलिस


वहीं दूसरी तरफ यूपी के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कई जिलों में तो तापमान 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सोमवार को पश्चिमी यूपी से लगे कई जगहों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.