UP Politics: होली (Holi) पर सैफई (Saifai) में यादव परिवार ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को याद किया है. नेताजी के निधन के बाद यादव परिवार के लिए ये पहली बोली है. इसपर शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने उन्हें याद करते हुए भावुक करने वाला पोस्ट और तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी तस्वीर शेयर की है. 


शिवपाल यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "यह होली बिना रंगों की है. आदरणीय नेता जी के बिना सैफई की होली की कल्पना करना मुश्किल है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सभी पर पूज्य नेता जी का स्नेह, आशीर्वाद और विचारों के विविध रंग बरसते रहें. ' नेताजी ' हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहें." इस दौरान उन्होंने नेताजी की समाधी पर उन्हें नमन करते हुए चार तस्वीरें शेयर की हैं.



इसके अलावा अखिलेश यादव ने नेताजी की समाधी की तस्वीरें शेयर की. जिसमें सपा प्रमुख नेताजी को नमन करते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, "अबकी इन फूलों के रंग कहां उतने गहरे लगते हैं. इस बार तो मेलों के झूले भी ठहरे-ठहरे लगते हैं."



Watch: चाचा शिवपाल के समर्थन में धर्मेंद यादव, टारगेट पर बीजेपी, जानिए क्या कहा?


सैफई में परिवार
इससे पहले मंगलवार को पूरा यादव परिवार सैफई में मौजूद रहा. इस दौरान अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के बीच नजर आए. वहां चाचा रामगोपाल यादव और धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने ट्वीट कर शेयर की. वहीं चाचा शिवपाल यादव ने लिखा, "देश और प्रदेशवासियों को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."


बता दें कि पिछले साल 10 अक्टूबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था. जिसके बाद अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव एक साथ नजर आए हैं. ऐसे में नेताजी के निधन के बाद दोनों नेताओं के लिए पहली होली है. जिसपर उन्होंने भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है.